नई दिल्ली. सीएम केजरीवाल और दिली के उपराज्यपाल एलजी में शुरू हुई घमसान थमने का नाम नहीं ले रहा है. अरविंद केजरीवाल अपने चार मंत्रियों के साथ सातवें दिन भी धरने पर हैं. इसी बीच एक नया ट्विस्ट तब आ गया जब चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने केजरीवाल को अपना नैतिक समर्थन देने का ऐलान कर दिया. जिसके बाद यह मामला अब पीएम मोदी तक पहुंच गया है. बता दें कि रविवार को नीति आयोग की बैठक से पहले ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू, पिनारायी विजयन, एच.डी. कुमारस्वामी ने इस मुद्दे को पीएम के समक्ष उठाया.
वहीं अब केजरीवाल की आम आदमी पार्टी आरपार की लड़ाई लड़ने के मूड में नजर आ रही है. आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा प्रधानमंत्री आवास पर प्रदर्शन की तैयारी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. इसके लिए आप नेता 4 बजे मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से मार्च शुरू करेंगे. इस दौरान चार मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने वाले रास्ते बंद रहेंगे. इनमें उद्योग भवन, पटेल चौक व जनपथ स्टेशन के नाम शामिल है.
केजरीवाल की मांग
आंदोलन कर रहे सीएम केजरीवाल की मांग है कि दिल्ली प्रशासन में काम कर रहे आईएएस अधिकारियों को उनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म करने का निर्देश देने, चार महीनों से काम में अडंगा लगाने वाले वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और गरीबों के दरवाजे पर जाकर राशन वितरण के लिए सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देने की मांग की है.