कोरोना संकट के बीच गुरुग्राम में अगले सप्ताह से खुलेंगे शॉपिंग मॉल्स, धार्मिक स्थल रहेंगे बंद
कोरोना संकट के बीच हरियाणा के गुरुग्राम में शॉपिंग मॉल्स अगले सप्ताह से फिर से खुलने जा रहे हैं. इस दौरान मॉल्स को सख्त मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) का पालन करना होगा.
नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में शॉपिंग मॉल्स अगले सप्ताह से फिर से खुलने जा रहे हैं. इस दौरान मॉल्स को सख्त मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) का पालन करना होगा. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते देशव्यापी लॉकडाउन (LOckdown) के चलते इन शॉपिंग मॉल्स को बंद रखा गया था. इस बीच प्रशासन ने माल्स को अगले सप्ताह से खोलने का निर्णय लिया है. हालांकि यहां धार्मिक स्थलों को फिलहाल बंद ही रखा जाएगा.
वहीं गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. गुरुग्राम में अब कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से 5 हजार के करीब पहुंच गई है. यहां गुरुवार को कोरोना के 89 नए मरीज सामने आए. वहीं, एक मरीज की कोरोना से मौत भी हुई. 89 नए मरीजों के आने के बाद जिले में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4,851 हो गई है, जबकि इसमें से 3,040 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. यह भी पढ़ें- Coronavirus: दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, अरविंद केजरीवाल बोले- टेस्टिंग बढ़ने से अधिक दिख रहे मामले, प्लाज्मा थेरेपी से आई मौत की दर में कमी.
गौरतलब है कि शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के अब तक कुल 4,90,401 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. वहीं मृतकों की संख्या 15,301 के आंकड़े पर पहुंच गई है. इसके अलावा 2,85,637 मरीज इस खतरनाक वायरस को हराने में कामयाब रहे हैं.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश में सबसे ज्यादा 17,296 नए मामले सामने आए हैं. यह 24 घंटों में आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. इस दौरान 407 लोगों की मौत भी हुई है. हालांकि राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट के आंकड़े में सुधार देखने को मिला है. यह 58.24 फीसदी पर पहुंच गया है.