
मलाड पुलिस ने मशहूर म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती के स्टूडियो में चोरी करने वाले ऑफिस बॉय आशिष सयाल (32) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को जम्मू-कश्मीर से पकड़ा और शुक्रवार को मुंबई लेकर आई. बताया जा रहा है कि सयाल ने 4 फरवरी को स्टूडियो से 40 लाख रुपये से भरा बैग चोरी कर लिया था और फरार हो गया था. इस घटना के बाद 5 फरवरी को मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई.
पुलिस ने बताया कि इस चोरी की घटना के बाद आरोपी ने मुंबई के विभिन्न इलाकों में रात बिताई ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके. पीएसआई तुषार सुखदेवे ने जानकारी देते हुए कहा, "आरोपी ने अपराध के बाद सबसे पहले ऑटो-रिक्शा से कांदिवली तक सफर किया. फिर वह पैदल मार्वे रोड तक गया, जहां से एक और ऑटो लेकर मलवानी पहुंचा. इसके बाद पैदल चलते हुए चारकोप पहुंचा और वहां से तीसरा ऑटो लेकर समता नगर पहुंचा. अंत में चौथा ऑटो लेकर वह वर्सोवा गया. इस पूरी प्रक्रिया में उसने करीब 10 घंटे तक इधर-उधर घूमकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश की."
मलाड पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की और 8 दिनों की लगातार मेहनत के बाद उसे वर्सोवा तक ट्रैक किया. जांच में पता चला कि वह जम्मू-कश्मीर भाग चुका है. इसके बाद एक पुलिस टीम वहां भेजी गई. स्थानीय होटल और सड़कों के सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने उसे जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के सांबा रेलवे स्टेशन क्षेत्र में खोज निकाला.
स्थानीय निवासियों को जानकारी देकर और स्थानीय पुलिस की मदद से सयाल को मनोहर गोपाला गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. उसने चोरी की बात कबूल कर ली. बताया जा रहा है कि सयाल का मूल गांव जम्मू-कश्मीर के दिगियाना में है. पुलिस ने उसके घर पर छापा मारकर चोरी के पैसों से खरीदा गया एक आईफोन और एक लैपटॉप बरामद किया.
पुलिस ने कुल 36.91 लाख रुपये, एक लैपटॉप और आईफोन बरामद किया है. आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आज सुबह मुंबई लाया गया.
इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व पीएसआई तुषार सुखदेवे ने किया. उनकी टीम ने डीसीपी जोन 11 आनंद भोइते, सीनियर इंस्पेक्टर विजयकुमार पान्हाले और पुलिस इंस्पेक्टर संजय बेदवाल के मार्गदर्शन में लगातार प्रयास करके आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई.