Jaipur Couple Viral Video: जयपुर कपल का प्राइवेट वीडियो बनाकर वायरल करना पड़ेगा भारी, पुलिस सिखाएगी सबक!

Jaipur Couple Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों जयपुर के एक फाइव स्टार होटल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. वीडियो में एक कपल को होटल के कमरे में इंटिमेट होते हुए दिखाया गया है. बताया जा रहा है कि खिड़की पर पर्दा नहीं था, जिससे अंदर का दृश्य सड़क से साफ नजर आ रहा था. राह चलते लोगों ने इसे देखा, भीड़ जमा हो गई और कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब सवाल ये उठता है कि क्या किसी की निजता में झांकना और फिर उसे रिकॉर्ड करके इंटरनेट पर डालना जायज़ है?

इसका जवाब है बिल्कुल नहीं. कानूनन ये एक गंभीर अपराध है. जयपुर पुलिस अब इस पूरे मामले में एक्शन की तैयारी में है. वीडियो बनाने और शेयर करने वालों के खिलाफ साइबर कानून और आईटी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई हो सकती है.

ये भी पढें: Jaipur Hotel Couple Viral Video: जयपुर होटल वाले कपल का वीडियो वायरल, छोटी सी लापरवाही से नीलाम हुई इज्जत! आखिर गलती किसकी?

कपल का प्राइवेट वीडियो बनाकर वायरल करना पड़ेगा भारी

क्या है कानून की नजर में ये जुर्म?

आईटी एक्ट की धारा 66E के तहत किसी की अनुमति के बिना उसकी प्राइवेट तस्वीरें या वीडियो लेना और शेयर करना अपराध है. इसके लिए तीन साल तक की जेल या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं. इसके अलावा IPC की धारा 354C (वोयरिज्म) यानी झांकना और वीडियो बनाना भी लागू हो सकती है.

जयपुर पुलिस इस मामले को लेकर गंभीर है और जल्द ही दोषियों की पहचान कर उन्हें सबक सिखाने की तैयारी कर रही है. उम्मीद है कि यह कार्रवाई एक कड़ा संदेश देगी कि दूसरों की प्राइवेसी में दखल देना अब सस्ता मज़ाक नहीं, गंभीर अपराध है.

होटल की भूमिका पर भी सवाल

इस पूरे मामले में होटल की लापरवाही भी सामने आई है. होटल जैसी निजी जगह में गोपनीयता बनाए रखना प्रबंधन की जिम्मेदारी होती है. होटल में ऐसे शीशे होने चाहिए, जिनसे अंदर का नजारा न दिखे. इसलिए वायरल वीडियो मामले में होटल की लापरवाही मानी जाएगी. इस मामले में होटल को भी जवाबदेह ठहराया जा सकता है.

हालांकि, वायरल वीडियो में कपल की पहचान स्पष्ट नहीं हो रही है, लेकिन इस तरह की घटनाएं निजता के अधिकार पर सवाल खड़े करती हैं. कोई भी व्यक्ति अपने निजी पलों में अगर सुरक्षित महसूस नहीं कर सकता, तो समाज में असुरक्षा की भावना बढ़ती है.

सोशल मीडिया का इस्तेमाल जिम्मेदारी से करें

सोशल मीडिया आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम किसी की निजी जिंदगी को मजाक बना दें. ऐसा कंटेंट शेयर करना और दूसरों की निजता भंग करना न केवल अनैतिक है बल्कि दंडनीय भी है.