बीजेपी के बड़े नेता का बयान- पार्टी को बचाना है तो नितिन गडकरी को बनाया जाए डिप्टी पीएम, शिवराज को दें अध्यक्ष पद की कमान

पूर्व केंद्रीय मंत्री और दलित नेता संघप्रिय गौतम (Sanghpriya Gautam)का लोकसभा चुनाव को लेकर एक बयान आया है. उनका कहना है कि अगर 2019 में बीजेपी को सत्‍ता में वापसी चाहिए तो उसे पार्टी की कमान शिवराज चौहान को सौपते हुए नितिन गडकरी को उप प्रधानमंत्री बनान चाहिए.

नितिन गडकरी व शिवराज चौहान (Photo Credits Twitter & PTI)

नई दिल्ली: तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिली करारी हार के बाद बीजेपी के पुराने नेताओं ने भी आलाकमान को नसीहत देना शुरू कर दिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और दलित नेता संघप्रिय गौतम (Sanghpriya Gautam) का लोकसभा चुनाव को लेकर एक बयान आया है. उनका कहना है कि अगर 2019 में बीजेपी को सत्‍ता में वापसी चाहिए तो उसे पार्टी की कमान शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को सौपते हुए नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को उप प्रधानमंत्री बनान चाहिए. इसी के साथ उनको लगता है कि उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ की जगह पर राजनाथ सिंह को यूपी का सीएम बनाना चाहिए.

पूर्व केंद्रीय मंत्री संघप्रिय गौतम ने इस संबंध में पार्टी के आलाकमान को एक पत्र भी लिखा है. उनका कहना है कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी का व्‍यक्‍तित्‍व ऊंचा हुआ है. उनकी नीतियों से देश का नाम दुनिया में ऊंचा हुआ है और संगठन का विस्‍तार हुआ है. लेकिन पार्टी देश में जिस तरह से ज्‍वलंत मुद्दों को भूलकर धार्मिक मुद्दों को भुनाने में लगी हुई है. उससे पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में जीत नहीं मिलने वाली है. इसलिए पार्टी को जीत का स्‍वाद चखना है तो पार्टी में बड़े बदलाव की जरूरत होगी. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र किसान नेता का RSS को सुझाव, कहा- 2019 में जीतना है तो मोदी की जगह नितिन गडकरी को लाओ

वहीं आगे अपने बयान में संघप्रिय गौतम ने कहा कि केन्द्र सरकार की नीति से देश में गुस्सा है. ऐसे में अगर अभी देश में चुनाव कराए जाएं तो कुछ राज्यों को छोड़कर सभी राज्यों में बीजेपी की बुरी हार होगी. बता दें कि दलित नेता संघप्रिय गौतम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुकें है. उनके इस बयान से साफ़ लग रहा है कि विरोधी पार्टियों के साथ- साथ वे भी खुद के सरकार के कामकाज से खुश नहीं है.

Share Now

\