Happy New Year 2021: नववर्ष को शानदार और असरदार बनायें, आज से ही ये नुस्खे अपनाएं! प्रसन्न होंगी लक्ष्मी, कर देगी मालामाल!
एक गीत की मशहूर पंक्ति है कि 'द होल थिंग इस दैट कि भैया सबसे बड़ा रुपैया...' जी हां हर किसी की जिंदगी में धन की अहम भूमिका होती है. आपके पास धन-दौलत है, तो घर से लेकर समाज तक आपका सम्मान होता है.
एक गीत की मशहूर पंक्ति है कि 'द होल थिंग इस दैट कि भैया सबसे बड़ा रुपैया...' जी हां हर किसी की जिंदगी में धन की अहम भूमिका होती है. आपके पास धन-दौलत है, तो घर से लेकर समाज तक आपका सम्मान होता है. इसलिए हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उस पर लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसे ताकि उसका नया वर्ष खुशहाल हो. इसी संदर्भ में कुछ नुस्खे हैं, जिसे करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, और आपकी कमाई में बरक्कत और समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं.
* एक श्वेत रंग के कपड़े के टुकड़े को हल्दी से रंगकर सुखा लें. अब इसमें नागकेसर, एक मुट्ठी गेहूं, सूखी हल्दी की गांठ, एक तांबे का सिक्का, एक मुट्ठी खड़ा नमक और तांबे की छोटी-सी चरण पादुका रखकर पोटली को बांध दें. इसे रसोईघर के किसी कोने में टांग दें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी (Laxmi) और अन्नपूर्णा (Annapurna) का आशीर्वाद प्राप्त होता है, तथा पारिवारिक कलह एवं आपसी द्वेष मिटते हैं.
* अच्छी सेहत के लिए सभी लोग फल और सब्जियों का सेवन करते हैं. लेकिन अकसर देखा जाता है कि फल अथवा सब्जियों का इस्तेमाल कर हम उनके छिलके घर के कूड़ेदान में डाल देते हैं. अगर इन छिलकों को घर में रखने के बजाय उसी समय घर के बाहर सार्वजनिक कूड़ेदान में डाल दें तो माता लक्ष्मी आपके घर में वास करती हैं. आपको नये स्त्रोत से आय होगी, शुभ समाचार मिलेंगे. व्यवसाय अथवा नौकरी में तरक्की होगी.
* माह के हर शुक्लपक्ष में बृहस्पतिवार अथवा शुक्रवार के दिन चावल, दूध और मिश्री का खीर बनाएं. बृहस्पति का दिन है तो विष्णु भगवान को और शुक्रवार का दिन है तो माता लक्ष्मी को चढ़ायें. इसके बाद सर्वप्रथम किसी बुजुर्ग महिला को परोसें. और फिर सपरिवार एक साथ इस खीर का सेवन करें. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर की आर्थिक स्थिति सुद्दढ़ बनती है. इससे घर का वास्तु दोष (अगर कोई है) मिटता है.
* प्रत्येक बुधवार को घर में किसी एक समय नास्ते अथवा खाने में हरे रंग के खाद्य-पदार्थों (फल या सब्जी) का सेवन करें, तथा पीली वस्तुओं का प्रयोग न करें. अगले दिन यानी बृहस्पतिवार को पीले रंग के खाद्य-पदार्थों से बने व्यंजनों का उपभोग करें. इस दिन हरी वस्तुओं का प्रयोग न करें. ऐसा करने से घर में सुख-शांति और समृद्धी तो रहती है, परिवार का सेहत भी अच्छा रहता है.
* स्नान करने के बाद अकसर लोग पूरे दिन उसी गीले तौलिये का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा करने से घर-परिवार में अशांति होती है, जो अलगाव का कारण बनती है. संतान की सेहत अच्छी नहीं रहती. इसलिए स्नान के बाद तौलिये को सुखाकर ही इस्तेमाल करें. बेहतर होगा कि प्रतिदिन स्नान के बाद इस्तेमाल किये हुए तौलिये को पानी से ही धोकर सुखा लें.