Gadchiroli: गडचिरोली के भामरागढ़ जंगल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 4 नक्सलवादियों को किया ढेर, एक कमांडो घायल

गडचिरोली से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहांपर गडचिरोली पुलिस और नक्सलवादियों में मुठभेड़ हुई. जिसमें 4 नक्सलवादियो की मौत हो गई.

Credit-(ANI/Rep.)

Gadchiroli: गडचिरोली से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहांपर गडचिरोली पुलिस और नक्सलवादियों में मुठभेड़ हुई. जिसमें 4 नक्सलवादियो की मौत हो गई.इस मुठभेड़ में एक सी -60 स्क्वाड के कमांडो के घायल होने की जानकारी सामने आई है.पुलिस की ओर से नक्सलवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा है.

गडचिरोली के भामरागढ़ तहसील के कोपरी के जंगल में पुलिस की ओर से ये बड़ी कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 4 नक्सलियों को मार गिराया है. ये भी पढ़े:Gadchiroli: अब नक्सलवादियों को नहीं मिलेगा खाना और पानी, भामरागढ़ तहसील के सात गांवों ने नक्सलियों के प्रवेश पर लगाई पाबंदी

गडचिरोली के भामरागढ़ तहसील के कोपरी जंगल में पिछले 4 घंटे से मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए हैं. गडचिरोली का ये इलाका घने जंगलो से घिरा हुआ है.

कोपरी गडचिरोली जिले के भामरागढ़ तहसील में आखरी जंगल है. इस इलाके में मुठभेड़ चल रही है. पुलिस को सूचना मिली है कि कोपरी जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली छिपे हुए हैं. जिसके बाद इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया.

 

Share Now

\