शहीद मेजर कौस्तुभ प्रकाश राणे की अंतिम विदाई में लोगों ने राह पर बिछाए फूल, नम आंखो से वीर को कहा अलविदा

दुख की इस घड़ी में भी मेजर कौस्तुभ के पिता प्रकाश राणे ने कहा, ‘मेरा बेटा देश के काम आया है. वह बहादुरी दिखाकर शहीद हुआ.

मुंबई. कश्मीर में मंगलवार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में मुंबई के मीरा रोड इलाके के रहने वाले 29 वर्षीय मेजर कौस्तुभ प्रकाश राणे शहीद हो गए. राणे का पार्थिव शरीर जब अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जानें लगा. इस दौरान उनके सम्मान में इलाके के लोगों ने सड़कों पर फूल बिछा दिए. इलाके के लोगों ने भारत माता के इस वीर जवान को अलग ही अंदाज में श्रद्धांजलि दी. राणे की शहादत पर हर भारतीय को गर्व है. वही उनकी शहादत की खबर के बाद से ही उनके शीतल नगर वाले घर पर श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लग गया.

दुख की इस घड़ी में भी मेजर कौस्तुभ के पिता प्रकाश राणे ने कहा, ‘मेरा बेटा देश के काम आया है. वह बहादुरी दिखाकर शहीद हुआ.

बता दें कि मेजर कौस्तुभ प्रकाश राणे ने अपनी शुरूआती पढ़ाई मीरा रोड के होली क्रॉस स्कूल से हुई थी. इसके बाद उन्होंने अपना ग्रेजुशन पढ़ाई मीरा रोड के रावल कॉलेज से हुई थी.

ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर में पिछले दिनों से हुए घुसपैठ में मेजर कौस्तुभ प्रकाश राणे के साथ तीन सिपाही मनदीप सिंह रावत, हमीर सिंह और विक्रम जीत भी शहीद हो गए.

Share Now

\