Ujjain: एमपी के उज्जैन में बड़ा हादसा, भारी बारिश के बीच गिरी महाकाल मंदिर की दीवार; कई लोगों के दबे होने की आशंका (Watch Video)
Photo- PTI

Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन में भारी बारिश के चलते महाकाल मंदिर की बाउंड्रीवाल गिर गई है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और करीब 10 लोग घायल हुए हैं. घायलों में ज्यादातर वे लोग हैं जो महाकाल मंदिर के सामने दुकान लगाकर पूजा सामग्री बेचते हैं. मलबे में कई और लोगों के दबे होने की आशंका है. भारी बारिश के बीच यह हादसा हुआ, जिसके चलते बचाव कार्य में भी दिक्कतें आ रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 के सामने बड़ा गणेश मंदिर के पास महाराजवाड़ा स्कूल की पुरानी दीवार गिरने से यह हादसा हुआ.

ये भी पढें: Ujjain Digital Arrest: रिटायर्ड अधिकारी को किया गया डिजिटल अरेस्ट, धमकी देकर 2.55 करोड़ की ठगी, उज्जैन का मामला

भारी बारिश के बीच गिरी महाकाल मंदिर की दीवार

दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस, मंदिर प्रबंध समिति के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. इसके बाद घायलों को मलबे से बाहर निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें, श्री महाकाल मंदिर विस्तार योजना के तहत पुराने महाराजवाड़ा स्कूल को उसके स्थान से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है. अब श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुविधा केंद्र बनाया जा रहा है.