Bandipora Accident: जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में बड़ा हादसा! गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, चार जवानों की मौत 2 की हालत गंभीर (Watch Video)

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस हादसे में चार सैनिक शहीद हो गए, जबकि दो अन्य घायल भी हुए हैं.

Photo- X/@CHOCOBOY125

Bandipora Accident: जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस हादसे में चार सैनिक शहीद हो गए, जबकि दो अन्य घायल भी हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब एसके पायीन इलाके में सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा. घटना के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया. अधिकारियों के मुताबिक, वाहन के खाई में गिरने से उसमें सवार 6 सैनिक घायल हो गए. घायलों को तुरंत एमएस बांदीपोरा अस्पताल पहुंचाया गया.

इस हादसे के बाद सेना ने गहरा दुख व्यक्त किया है. मृत सैनिकों के परिवारों को इसकी जानकारी दे दी गई है. सेना ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके.

ये भी पढें: Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में आतंकवाद को करारा झटका! जैश-ए-मोहम्मद के 4 सहयोगी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन

4 सैनिकों की मौत, घायलों का इलाज जारी

रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे में घायल छह सैनिकों में से दो को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया. तीन घायलों को श्रीनगर के अस्पताल में रेफर किया गया. इनमें से एक गंभीर रूप से घायल सैनिक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसके अलावा श्रीनगर ले जाते वक्त एक और सैनिक की मौत हो गई. इस तरह इस दर्दनाक हादसे में अब तक चार सैनिकों की जान जा चुकी है. दो घायल सैनिकों का इलाज जारी है.

शहादत को सलाम

यह हादसा सेना के जवानों की सेवा और बलिदान को याद दिलाता है, जो कठिन परिस्थितियों में देश की सेवा करते हैं. सेना के इन वीरों को पूरे देश की ओर से श्रद्धांजलि.

Share Now

\