महाराष्ट्र में पांच लोगों की पिटाई से हत्या का मामला, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

आरोपी दशरथ वाट्सप द्वारा फैलाये जाने की बाद इसकी खबर पूरे गांव में आग की तरह फ़ैल गई. जिसके बाद पूरे गांव के लोग हजारों की संख्या में जमा हो गए

Families of Victims Refuse to Accept Bodies (Photo Credits: ANI)

धुले: महाराष्ट्र के धुले में पांच लोगों की पीट- पीटकर हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी को धुले क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है .गिरफ्तार आरोपी का नाम दशरथ पवार है. घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. बता दें कि पवार के एक गलत अफवाह के कारण भीड़  ने 1 जुलाई को पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. यह मामला कुछ इस तरह है 1 जुलाई को घुम-घुम कर अनाज, पैसे मांगने वाले पांच लोगों का एक समूह गांव में प्रवेश किया था. इसी दौरान मुख्य आरोपी दशरथ पवार और उसके दूसरे साथी ने गांव में वाट्सप के द्वारा अफवाह फैलाया कि मांगने वाले लोग बच्चों को चुरा कर उनके अंग को बेचते है .

आरोपी दशरथ वाट्सप द्वारा फैलाये जाने की बाद इसकी खबर पूरे गांव में आग की तरह फ़ैल गई. जिसके बाद पूरे गांव के लोग हजारों की संख्या में जमा हो गए .फिर क्या था लोगों ने पांचो लोगों को लात घूंसे डंडो से पिटना शुरू कर दिया. गांव के लोग पांचो लोगों को तब तक पिटते रहे जब तक सभी की मौत नही हो गई .

वारदात की खबर स्थानीय पुलिस को लगने के बाद पुलिस आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंची लेकिन तब तक अफवाह फ़ैलाने वाले आरोपी वहां से फरार हो चुके थे. पुलिस को वहा सिर्फ लोगों की भीड़ मिली. जिसके बाद पुलिस एक-एक करके कुल 26 लोगों को गिरफ्तार किया था. लेकिन मुख्य आरोपी दशरथ 1 जुलाई से फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने आज गिरफ्तार किया.

Share Now

\