Mahrashtra: कैप्टन अमोल यादव ने अपनी घर की छत पर बनाया 6 सीटर एयरक्राफ्ट, पूरी हुई पहली टेस्ट फ्लाइट
6 सीटर विमान का ट्रायल हुआ पूरा (Photo Credits: ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Mahrashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) के रहने वाले कैप्टन अमोल यादव (Captain Amol Yadav) ने अपने घर की छत पर एक 6 सीटर एयरक्राफ्ट (A Six-Seater Aircraft) बनाया है. कैप्टन अमोल यादव के अनुसार, 'जहाज की टेस्ट फ्लाइट का पहला फेज समाप्त हो चुका है. इसके आगे दो और टेस्ट हैं. एक में ये सर्किट पूरा करेगा और दूसरे में एक एयरपोर्ट से दूसरे एयरपोर्ट जाएगा. हमारे पास पर्मिट टू फ्लाई भी है.'

कैप्टन अमोल यादव ने ANI न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि. 'हमने इस विमान को 2016 में मेक इन इंडिया योजना के तहत प्रदर्शित किया था. अंत में हमें 2019 में उड़ान भरने की अनुमति मिली.'

कैप्टन अमोल यादव के अनुसार ये छह सीटों वाला विमान भारत में विमान निर्माण उद्योग को स्वदेशी बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा, 'मैंने अपने घर की छत पर इस विमान का निर्माण किया है.'

यह भी पढ़ें- जरुरी जानकारी | बोइंग का जुलाई में नहीं बिका एक भी 737 मैक्स हवाई जहाज, 43 का ऑर्डर रद्द

बता दें कि कैप्टन अमोल यादव के इस साहसिक प्रोजेक्ट की देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी प्रसंसा कर चुके हैं. पीएम मोदी ने 21 अक्टूबर साल 2019 में कैप्टन अमोल यादव से मुलाकात की थी.