Mahoba Road Accident: महोबा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, तीन की मौत
(Photo Credits ANI)

महोबा, 28 फरवरी : उत्तर प्रदेश के महोबा में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यहां कार की एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई. मामला महोबा के नेशनल हाईवे (कानपुर-सागर) स्थित श्रीनगर थाना क्षेत्र के बरा गांव का है. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज थी और वो अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई.

हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. यह भी पढ़ें : Pune Bus Rape Case: पुणे बस रेप केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपी दत्तात्रय गाडे गिरफ्तार (Watch Video)

जिला अस्पताल में तैनात डॉ. हेमेंद्र कुमार ने बताया कि एंबुलेंस की मदद से तीन अज्ञात शवों को जिला अस्पताल लाया गया है. इसके अलावा घायल अवस्था में एक महिला को भी भर्ती कराया गया है, जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है. मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचान कर रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि कार सवार लोग कहां से आ रहे थे और उन्हें कहां जाना था.