Mahatma Gandhi Jayanti 2024: महात्मा गांधी की जयंती, PM मोदी, ओम बिरला समेत अन्य नेताओं ने राजघाट पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, देखें VIDEO

महात्मा गांधी जिन्हें लोग बापू के नाम से जानते है. आज पूरा देश उन्हें याद कर उनकी जयंती पर बधाई देने के साथ ही श्रद्धांजलि दे रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत अन्य नेताओं ने दिल्ली के राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी है

(Photo Credits Twitter)

Mahatma Gandhi Jayanti 2024: महात्मा गांधी जिन्हें लोग बापू के नाम से जानते है. आज पूरा देश उन्हें याद कर उनकी जयंती पर बधाई देने के साथ ही श्रद्धांजलि दे रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत अन्य नेताओं ने दिल्ली के राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी बापू को दिल्ली के राजघाट पर श्रद्धांजलि देने से पहले सोशल मीडिया एक्स पर लिखा. "देश के जवान, किसान और स्वाभिमान के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि

वहीं  लोकसभा स्पीकर ओम  बिरला ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर  दिल्ली के राजधाट पहुंचकर  श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही उन्होंने समाधी स्थल का वीडियो पोस्ट कर लिखा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के शुभ अवसर पर उनके समाधि स्थल "राजघाट" पर भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की. यह भी पढ़े: Mahatma Gandhi Jayanti 2023: राहुल गांधी ने बापू को दी श्रद्धांजलि, कहा- सत्य, अहिंसा, सौहार्द और भारत को जोड़ने का रास्ता महात्मा गांधी ने ही दिखाया था- देखें ट्वीट

पीएम मोदी ने बापू को दी  श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने बापू को दी  श्रद्धांजलि:

मूर्मू ने बाबू को दी श्रद्धांजलि :

ओम बिरला ने बापू को किया याद:

मनोहर लाल ने बापू दी  श्रद्धांजलि:

दिल्ली की सीएम आतिशी ने बापू को दी श्रद्धांजलि:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने  बापू को किया याद:

वहीं इससे पहले गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को ‘बापू’ को याद किया, उन्होंने कहा कि यह अवसर सभी को सत्य, अहिंसा, प्रेम और शुद्धता के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित करता है,

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "सत्य और अहिंसा के प्रबल अनुयायी बापू का जीवन पूरी मानवता के लिए एक अनूठा संदेश है। उन्होंने हमें शांति और सहयोग के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। महात्मा गांधी ने छुआछूत, निरक्षरता, स्वच्छता की कमी और अन्य सामाजिक बुराइयों को दूर करने के मिशन शुरू किए और महिला सशक्तिकरण के लिए अथक प्रयास भी किया,

आज के ही दिन बापू का हुआ था जन्म:

2 अक्टूबर यानी आज के दिन भारत की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मोहनदास करमचंद गांधी (Mohandas Karamchand Gandhi) का जन्म हुआ था. गांधी जी को महात्मा गांधी, राष्ट्रपिता और बापू कहकर भी संबोधित किया जाता है.

Share Now

\