Maharashtra का Bhandara बना पहला कोरोना मुक्त जिला, सक्रिय मामले एक भी नहीं
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

भंडारा: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोनो वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को लेकर लगी पाबंदियों में थोड़ी राहत मिली हैं. 25 जिलों में थोड़ी ढील दी गई है. गुरुवार को महाराष्ट्र के भंडारा (Bhandara) जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या शून्य हो गई है. गुरुवार को 704 व्यक्तियों को जांच करने पर एक भी व्यक्ति कोरोना पाजिटिव नहीं पाया गया. जिले में एक भी सक्रीय मामले नहीं है. Maharashtra COVID-19 Update: कोरोना की चपेट में महाराष्ट्र, 20131 नए मरीज पाए जाने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,43,772 हुई

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 6,695 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इसी 120 मरीजों की मौत हो गई, जिसके साथ ही अब तक इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,33,530 हो गई. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के कुल 36 जिलों में से सात जिलों में संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है.

भंडारा की बात करें तो भंडारा में कुल 59 हजार 809 कोरोना के मामले दर्ज हुए. 58 हजार 676 मरीज ठीक हो गए और 1 हजार 133 मरीजों की मौत हो गई. फिलहाल भंडारा में कोरोना के एक भी मामले नहीं हैं. भंडारा, महाराष्ट्र का ऐसा पहला जिला हैं जहां कोरोना के एक भी केस नहीं हैं.

अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में अब तक 61,24,278 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 74,995 मरीज उपचाराधीन हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 2 लाख 17 हजार 905 नमूनों की जाचं की गई.  बता दें कि पिछले 24 घंटे में भारत में 42 हजार 982 नए केस सामने आए और 533 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि रिकवरी रेट 97.37 प्रतिशत है. ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,09,74,748 है. रोजाना पोजिटिविटी रेट पिछले 10 दिन से 3 प्रतिशत से नीचे 2.58% पर है.