Maharashtra: जलगांव में MSRTC बस कंडक्टर ने वेतन नहीं मिलने से परेशान होकर की खुदकुशी,  उद्धव सरकार को ठहराया जिम्मेदार
मृतक मनोज का परिवार (Photo Credits: ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र से एक दुःख भरी खबर हैं. महाराष्ट्र राज्य परिवहन (MSRTC) कर्मचारियों को पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिलने की वजह से परेशान मनोज अनिल चौधैरी (Manoj Anil Choudhry) नाम के बस कंडक्टर ने खुदकुशी कर ली है. मृतक के पिता का सरकार पर आरोप है कि वेतन नहीं मिलने की वजह से उसके बेटे ने यह कदम उठाया है. क्योंकि पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिलने की वजह से वह परेशान था. क्योंकि तीन महिने से वेतन नहीं मिलने की वजह से  उसे घर का खाना खर्चा चलाने में दिक्कत हो रही थी.

मृतक एमएसआरटीसी का कर्मचारी महाराष्ट्र के जलगांव के डिपो में कार्यरत था. सोमवार सुबह उसके घर में फांसी से लटका हुआ उसका शव पाया गया. घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमे लिखा था कि वह एसटी निगम द्वारा कम वेतन और अनियमितताओं के कारण कदम उठाने जा रहा है. इसके लिए मेरे परिवार का मेरी आत्महत्या से कोई लेना देना नहीं है. यह भी पढ़े: MSRTC Bus Service: महाराष्ट्र में अंतर जिला बस सेवा कल से फिर होगी शुरू, सरकार की तरफ से मिली इजाजत

वहीं मामले में एमएसआरटीसी कर्मचारियों की तरफ से बवाला ना बड़े महाराष्ट्र सरकार ने कर्मचारियों के बकाया वेतन में एक महीने का आज ही देने का फैसला किया है. वहीं दीवाली से पहले उन्हें दो महीने का और वेतन दिया जायेगा. एमएसआरटीसी मंत्री अनिल परब ने कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि  उन्हें निराश होने और खुदकुशी जैसे कदम उठाने की जरूरत नहीं हैं. एमएसआरटीसी की आर्थिक हालत खराब है. लेकिन सरकार इसके बारे में रास्ता खोज रही हैं.