महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, 8240 नए मामले पाए जाने के साथ ही 176 लोगों की मौत, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,18,695 हुई
महाराष्ट्र में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार 8240 नए मरीज पाए जाने के साथ ही 176 लोगों की मौत हुई हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 3,18,695 हो गई है.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना महामारी (Corona epidemic) का कहर लगातार जारी है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Dept) की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार 8240 नए मरीज पाए जाने के साथ ही 176 लोगों की मौत हुई हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 3,18,695 हो गई है. इस घातक महामारी को मात देते हुए 1,75,029 लोग ठीक हुए हैं. वहीं कोरोना के एक्टिव मामले राज्य में 1,31,334 है. महाराष्ट्र में एक दिन पहले रविवार को सबसे ज्यादा 9 हजार 518 मामले मामले पाए गए थे.
कोरोना महामारी को लेकर पूरा महाराष्ट्र तो परेशान है. लेकिन महाराष्ट्र में मुंबई और पुणे में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले पाए जा रहे हैं. सोमवार को मुंबई में कोरोना के 1043 नए मामले पाए जाने के साथ ही 41 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद मुंबई में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,02,267 हो गई है. जिसमें 23865 एक्टिव मामले हैं. वहीं 72,650 लोग ठीक होने के साथ ही अब तक 5752 लोगों की अब तक जान गई है. पुणे जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2601 मामले सामने आए हैं और 44 लोगों की मौत हुई है. जिले में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 54,013 हो गई है और अब तक 1387 लोगों की मौत हो चुकी है. यह भी पढ़े: Coronavirus: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस विधायक असलम शेख कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी2020
मुंबई में कोरोना के 1043 नए मामले पाए गए:
कोरोना को लेकर तमिलनाडु दूसरे स्थान पर हैं. जहां अब तक कोरोना के 1लाख 66 हजार से ज्यादा मामले पाए जा चुके हैं. वहीं 1 लाख 14 हजार लोग ठीक हुए हैं. जबकि 2,403 लोगों की मौत हुई है. वहीं दिल्ली में कोरोना के मामले 1 लाख 22 हजार हैं. जिसमें एक लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. जबकि 3,597 लोगों की इस महामारी से जान गई हैं. वहीं पूरे देश में अब तक करोना के 11 लाख से ज्यादा मामले पाए जा चुके हैं. वहीं 700087 लोग इस महामारी से ठीक होने के साथ ही 27497 लोगों की अब तक मौत हुई हैं. वही देश में कोरोना के एक्टिव मामले 390459 हैं