महाराष्ट्र: बुलढाणा में मिला महिला का शव, बलात्कार और हत्या का शक

महाराष्ट्र के बुलदाना जिले में आज एक महिला का शव मिला है. बुलदाना एसपी दिलीप पाटिल भुजबल का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. अबतक मिले सबूतों के आधार पर यह मामला बलात्कार और हत्या का लग रहा है. इसी आधार पर एफआईआर भी दर्ज किया गया है.

मौत/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के बुलढाणा (Buldana) जिले में आज एक महिला का शव मिला है. बुलढाणा एसपी दिलीप पाटिल भुजबल (Dilip Patil Bhujbal) का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. अबतक मिले सबूतों के आधार पर यह मामला बलात्कार और हत्या (Rape & Murder) का लग रहा है. इसी आधार पर एफआईआर भी दर्ज किया गया है.

बता दें कि हाल ही में देश में हुए दो सामूहिक बलात्कार के बाद युवतियों को जिंदा जलाये जाने की घटनाओं से पुरे देश में आक्रोश फैला हुआ है. लोग जगह-जगह पर मोर्चे निकाल रहे हैं और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देनें की मांग कर रहे हैं.

पहली घटना के अनुसार एक 25 वर्षीय महिला पशु चिकित्सक की शमशाबाद स्थित आउटर रिंग रोड के टोल प्लाजा पर दो ट्रक चालकों और दो क्लीनरों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के बाद हत्या करने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. इस घटना में आरोपियों ने बाद में शव को शादनगर शहर के बाहरी इलाके में जला दिया था. अगले दिन स्थानीय लोगों ने पीड़िता की अधजली लाश देख पुलिस को सूचना दी थी.

यह भी पढ़ें- कानपुर में नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

वहीं दूसरी घटना के अनुसार बीते शुक्रवार को उन्नाव रेप पीड़िता जब अदालत में मामले की सुनवाई के लिए रायबरेली जा रही थी उसी वक्त दो आरोपियों समेत पांच लोगों ने उसपर हमला करते हुए बुरी तरह से जला दिया.

इस घटना के पश्चात् पीड़िता को लगभग पूरी तरह से जल चुकी हालात में गुरुवार रात लखनऊ के सिविल अस्पताल से एयरलिफ्ट करके सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के डाक्टरों के मुताबिक, पीड़िता की हालत शुक्रवार रात 8.30 बजे ज्यादा गंभीर गई और अंततः 11.40 पर उसने दम तोड़ दिया.

Share Now

\