महाराष्ट्र: मुंबई सबअर्बन के सायन (Sion) इलाके में आज मानसूनी बारिश की वजह से एक बार फिर सड़को पर भारी जलजमाव हो गया. जिसके वजह से वाहनों और पैदल यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें के इन दिनों देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भारी बारिश के कारण काफी बेहाल है. पिछले हफ्ते से जारी बारिश ने शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है.
पिछले कुछ दिनों से मुंबई वासियों को बारिश के वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान पिछले शनिवार को अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत और तीन लोगों के लापता के साथ एक व्यक्ति के घायल होने की खबर सामने आई थी. यह भी पढ़ें- Mumbai Rains: मुंबई की बारिश ने ली BMC के दो कर्मियों की जान
Maharashtra: Waterlogged roads in Sion area of Mumbai. pic.twitter.com/enFCrwiqfd
— ANI (@ANI) September 7, 2019
वहीं दूसरी घटना में नवी मुंबई के खारघर की पांडवकड़ा पहाड़ियों में पिकनिक मनाने गई चार लड़कियों के रेंज के पास झरने में बह जाने की भी खबर सामने आई थी. इस मामले में स्थानीय प्राधिकरण का कहना है कि एक लड़की का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि अन्य तीन लड़कियों की तलाश जारी है.