Maharashtra: लावारिस कुत्ते को जिंदा जलाया, मामला दर्ज

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में लावारिस कुत्ते को जिंदा जलाने के आरोप में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

महाराष्ट्र पुलिस (Photo Credits: Twitter)

ठाणे, 16 अप्रैल : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे शहर में लावारिस कुत्ते (Abandoned Dogs) को जिंदा जलाने के आरोप में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.. उन्होंने बताया कि इस संबंध में ‘सिटिजंस फॉर एनिमल प्रोटेक्शन फाउंडेशन’ के 20 वर्षीय सदस्य ने राबोड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी.

अधिकारी ने बताया, ‘‘ शिकायतकर्ता ने कहा कि उसे मंगलवार शाम को मसानवाड़ा में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा एक लावारिस कुत्ते को जलाये जाने के बारे में सूचना मिली थी. इसके बाद वह घटनास्थल गया और वहां कुत्ते को अधजली अवस्था में पाया जिसे वह पशुओं के अस्पताल ले गया. लेकिन वहां उसकी मौत हो गयी.’’ यह भी पढ़ें : Mumbai में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में आए 8217 नए मामले, 49 लोगों की गई जान

उन्होंने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बुधवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 429 (मवेशियों को मारने या अपंग बनाने जैसे कृत्य इत्यादि करने) और पशुओं पर क्रूरता रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Share Now

\