महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, रेड जोन में भी खुलेंगी शराब की दुकानें- इन नियमों का करना होगा पालन

कोरोना वायरस से सबसे अधिक संक्रमित मरीजों की संख्या महाराष्ट्र (Maharashtra) में हैं. लगातार बढ़ती समस्या अब सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 12 हजार का आंकड़ा पार चुकी है. वहीं देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है. जिसका पालन महाराष्ट्र की सरकार भी कर रही है. लॉकडाउन के कारण राज्य में शराब की दुकाने (Liquor Shops) भी बंद हैं. इसी बीच महाराष्ट्र की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. उद्धव ठाकरे की सरकार ने महाराष्ट्र में रेड जोन (Red Zone) में शराब की दुकानों सहित स्टैंडअलोन की दुकानों को खोलने की अनुमति देने का फैसला किया है. प्रत्येक लेन में केवल 5 गैर-आवश्यक दुकानें खोली जा सकती हैं. आवश्यक दुकानों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है.

सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits: PTI)

कोरोना वायरस से सबसे अधिक संक्रमित मरीजों की संख्या महाराष्ट्र (Maharashtra) में हैं. लगातार बढ़ती समस्या अब सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 12 हजार का आंकड़ा पार चुकी है. वहीं देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है. जिसका पालन महाराष्ट्र की सरकार भी कर रही है. लॉकडाउन के कारण राज्य में शराब की दुकाने (Liquor Shops) भी बंद हैं. इसी बीच महाराष्ट्र की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. उद्धव ठाकरे की सरकार ने  चार मई से महाराष्ट्र में रेड जोन (Red Zone) में शराब की दुकानों सहित स्टैंडअलोन की दुकानों को खोलने की अनुमति देने का फैसला किया है. प्रत्येक लेन में केवल 5 गैर-आवश्यक दुकानें खोली जा सकती हैं. इसके साथ ही सरकार ने नियम तय किया है कि शराब की दूकान किसी मॉल, रेस्टोरेंट का हिस्सा न हों. आवश्यक दुकानों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है.

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्दे नजर राज्य की सरकार ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में MMRDA ग्राउंड में 1000 बेड वाला COVID19 हॉस्पिटल बनाने का काम शुरू किया है. दरअसल मुंबई में मरीजों की संख्या अन्य जिलो के मुकाबले सबसे अधिक है. इसके साथ ही मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. धारावी एशिया के सबसे बड़े झुग्गियों में गिना जाता है. ऐसे में सरकार आगमी समय को ध्यान में रखते हुई अपनी तरफ से कोई कमी बाकी नहीं रखना चाहती है.

कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ो पर नजर डालें तो शनिवार रात तक महाराष्ट्र 12296 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए थे, जिनमें से 2000 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है लेकिन यहां 521 लोगों की मौत हो गई है. भारत के अन्य राज्यों के मुकाबले महाराष्ट्र कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में सबसे आगे है. वहीं राजस्थान, दिल्ली, गुजरात और मध्य प्रदेश में भी कोरोना वायरस का प्रकोप देखा जा रहा है.

Share Now

\