कोरोना वायरस का कहर, महाराष्ट्र के  पुणे में 2 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई,  कुल संख्या 4 हुई
कोरोना वायरस (Photo Credits: IANS)

मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे में दो लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद जिले के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि उनके परिवार के सदस्यों को यहां नायडू अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके नमूने जांच के लिए राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) भेजे गये हैं. डिवीजनल कमिश्नर दीपक म्हाईसेकर ने बताया कि दोनों रोगी 40 लोगों के एक समूह का हिस्सा हैं जो दुबई से एक मार्च को मुंबई हवाईअड्डे पर उतरा थे और फिर उन्होंने पुणे के लिए एक ओला कैब लिया था.

उन्होंने कहा, ‘‘वे दोनों जब मुंबई पहुंचे तब संक्रमण का कोई लक्षण नहीं दिखा था और दुबई कोरोना वायरस से संक्रमित क्षेत्रों की सूची में शामिल नहीं है।’’उन्होंने बताया कि ओला कैब चालक और दोनों रोगियों के परिवार के तीन सदस्यों को नायडू अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा उनके नमूने जांच के लिए एनआईवी भेजे गये हैं.  दोनों रोगों के साथ आये अन्य लोगों के समूह की सूची प्राप्त हो गई है और संबद्ध जिलों के अधिकारियों को उनकी मेडिकल जांच करने को कहा गया है. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस के खतरे के चलते केरल में 31 मार्च तक सिनेमा हॉल रहेंगे बंद, राज्य में अब तक 12 मामले आए सामने 

उन्होंने बताया कि 21 स्थानों पर 200 बिस्तरों वाले पृथक केंद्र बनाये गये हैं. उल्लेखनीय है कि पुणे नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रामचंद्र हंकरे ने सोमवार को बताया कि दुबई की यात्रा कर आए एक पुरुष और महिला के नमूनों की जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने बताया, ‘‘छह मार्च तक दोनों मरीजों को कोई समस्या नहीं थी. एक व्यक्ति में संक्रमण के हल्के लक्षण उभरने पर दोनों आठ मार्च को हमारे पास आए। इसके बाद उनके नमूने जांच के लिए भेजे गये हैं। सोमवार को आए नतीजों में उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.