महाराष्ट्र: 24 घंटे के भीतर 131 पुलिसकर्मी COVID-19 से संक्रमित, राज्य में 2095 पॉजिटिव- अब तक 22 लोगों मौत
महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. कोरोना वायरस की चपेट में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के जवान भी आते जा रहे हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 131 पुलिसकर्मी COVID-19 से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 2 मौतें हुई हैं. इसी के साथ राज्य में पुलिस में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर अब 2095 हो गई है. वहीं राज्य में कोरोना वायरस के कारण 22 पुलिस जवानों की मौतें हुई है. आंकड़ो के मुताबिक कोरोना से कुल 897 कर्मी ठीक हुए हैं और 1178 मामले सक्रिय हैं. कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर मुंबई में देखा जा रहा है. जहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार तेजी से इजाफा हो रहा है.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. कोरोना वायरस की चपेट में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के जवान भी आते जा रहे हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 131 पुलिसकर्मी COVID-19 से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 2 मौतें हुई हैं. इसी के साथ राज्य में पुलिस में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर अब 2095 हो गई है. वहीं राज्य में कोरोना वायरस के कारण 22 पुलिस जवानों की मौतें हुई है. आंकड़ो के मुताबिक कोरोना से कुल 897 कर्मी ठीक हुए हैं और 1178 मामले सक्रिय हैं. कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर मुंबई में देखा जा रहा है. जहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार तेजी से इजाफा हो रहा है.
गुरुवार तक जो राज्य का सरकारी आंकड़ा सामने आया है. उसके मुताबिक अब तक महाराष्ट्र में COVID19 मरीज़ों की संख्या 56,948 है. कुल 17918 मरीज़ ठीक और डिस्चार्ज हो चुके हैं. जबकि कुल 37125 सक्रिय मामले हैं. जबकि आर्थिक राजधानी मुंबई में कुल कोरोना के पॉजिटिव मामले बढ़कर 33,835 हो गए हैं और कुल1097 मौतें हुई है. इसमें आम जनता के साथ नेता, अभिनेता पुलिस, डॉक्टर, नर्स समेत मेडिकल स्टाफ भी शामिल है.
गौरतलब हो कि कोरोना के इस जंग के बीच राज्य में सियासी लड़ाई भी तेज हो गई है. बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा था, 'राज्य सरकार अभी भी केंद्र की ओर से उपलब्ध कराई गई आर्थिक मदद भी खर्च नहीं कर पाई है. मैं यह समझ ही नहीं पा रहा हूं कि राज्य सरकार की प्राथमिकता क्या है, आज राज्य को सकारात्मक नेतृत्व चाहिए. मैं आशा करता हूं कि उद्धव ठाकरे उचित फैसले लेंगे.