कोरोना के कहर से बेबस हुआ महाराष्ट्र, राज्य में COVID-19 के मरीजों की संख्या 41, 642 हुई, 24 घंटे में आए 2,345 नए केस

कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले में महाराष्ट्र (Maharashtra) ने अन्य राज्यों को पछाड़ रखा है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 41, 642 हो चुकी है. जो केंद्र और राज्य की सरकारों के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है. ताजा आंकड़ो पर अगर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2,345 केस सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 1445 लोगों की मौत हो चूकी है. वहीं मुंबई के धारावी जो कि एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती है वहां पर कोरोना के 47 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद धारावी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1425 हो गई है. वहीं मुंबई में भी COVID-19 के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है.

कोरोना से जंग (Photo Credit- PTI)

मुंबई:- कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले में महाराष्ट्र (Maharashtra) ने अन्य राज्यों को पछाड़ रखा है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 41, 642 हो चुकी है. जो केंद्र और राज्य की सरकारों के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है. ताजा आंकड़ो पर अगर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2,345 केस सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 1445 लोगों की मौत हो चूकी है. वहीं मुंबई के धारावी जो कि एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती है वहां पर कोरोना के 47 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद धारावी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1425 हो गई है. वहीं मुंबई में भी COVID-19 के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है.

राज्य में कोरोना अपना शिकार सभी को बना रहा है. जिसमें आम जनता से लेकर पुलिस, डॉक्टर, मेडिकल कर्मचारी भी शामिल हैं. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक ठाणे में कोरोना वायरस से संक्रमित महिला पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत हो गई है. इसी के साथ राज्य में पहली महिला पुलिसकर्मी है जिसकी मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है. बता दें कि राज्य में अब तक 1000 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

ANI का ट्वीट:- 

धारावी में कोरोना:- 

राज्य में कोरोना वायरस अब सियासी मुद्दा बनता जा रहा है. विपक्ष के नेता बीजेपी के नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस (Devendra Fadnavis) ने ठाकरे सरकार पर सीधा हमला किया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य है और ऐसा लगता है कि मुंबई की स्थिति सरकार के हाथ से निकल गई है. पहले लॉकडाउन (Lockdown) की शुरुआत के बाद से ही सरकार ने रणनीतिक गलतियां कीं. राज्य का CM नया है और उनके पास कोई प्रशासनिक अनुभव नहीं है.

वहीं महाराष्ट्र की सरकार केंद्र सरकार पर हमला करने से नहीं चूक रही है. महाराष्ट्र की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री यशोमति ठाकुर ने गुरुवार को केंद्र सरकार निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार पर मुंबई के साथ सौतेली मां जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

Share Now

\