दुनिया के अधिकांश देश इस वक्त कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं. इन्ही देशों में भारत का नाम भी शामिल है. COVID-19 के कारण भारत में अब तक 80,776 लोग जान गंवा चुके हैं. जबकि कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 49,30,236 हैं. जो बेहद चिंताजनक है. देश के अंदर जिन राज्यों में कोरोना का वायरस का सबसे अधिक प्रकोप देखा जा रहा है उसमें महाराष्ट्र सबसे आगे है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जानकारी देते हुए राजेश भूषण ने बताया कि देश में 5 राज्य ऐसे हैं जिनमें देश के कुल सक्रिय मामलों के 60% मामले हैं. देशभर के कुल सक्रिय मामलों में से महाराष्ट्र में 29% से अधिक हैं. महाराष्ट्र के बाद आंध्रप्रदेश में लगभग 9%, कर्नाटक में लगभग 10%, उत्तर प्रदेश में 6.8% और तमिलनाडु में लगभग 4.7% मामले हैं. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या भी सबसे अधिक है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में 18 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जिनमें कुल सक्रिय मामलों की संख्या 5000 से 50,000 के बीच है. भारत में केवल 4 राज्य ऐसे हैं जहां सक्रिय मामलों की संख्या 50,000 से अधिक है. आंकड़ो पर नजर डालें तो महाराष्ट्र कुल 10,60,308 कोरोना मामलों के साथ सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है, जिसमें 29,531 मौतें शामिल हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं.
ANI का ट्वीट:-
The country's average positivity rate is 8.4% : Rajesh Bhushan, Secretary, Union Health Ministry #COVID19 situation https://t.co/KvqbSvP8Mg
— ANI (@ANI) September 15, 2020
गौरतलब हो कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब 49,30,236 मामले हैं. कुल मामलों में से, 9,90,061 सक्रिय हैं. 38,59,399 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि पिछले एक दिन में 79,292 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं. जहां रिकवरी दर 78 प्रतिशत है, वहीं मत्यु दर 1.64 प्रतिशत है. 17 जुलाई को भारत में कोरोना मामलों की संख्या 10 लाख पहुंची थी, जो तब 20 दिनों में 7 अगस्त को 20 लाख से बढ़ गई. 23 अगस्त तक 10 लाख मामले और जुड़ गए और संख्या 30 लाख हो लगई और 5 सितंबर को 40 लाख के पार हो गई.