महाराष्ट्र (Maharashtra) में पुणे (Pune) शहर के दापोडी क्षेत्र (Dapodi area) में आज जल निकासी लाइन के लिए चल रहे खुदाई कार्य में एक व्यक्ति गहरी नाली में बुरी तरह फंस गया. नाली में फंसे व्यक्ति को बचाने गए फायर ब्रिगेड के कर्मी और अन्य दो व्यक्ति भी होल में गिर गए. होल में गिरे पांच लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. इनमें से तीन लोगों को अबतक निकाला जा चूका है.
खबर के अनुसार जल निकासी लाइन के लिए खोदे गए होल में एक व्यक्ति फंस गया था. लंबे जद्दोजहद के बाद भी जब सफलता नहीं मिली तो फायर ब्रिगेड के कर्मियों को सूचित किया गया. वहीं जब फायर ब्रिगेड के कर्मी मदद के लिए पहुंचे तो वो भी वहां स्थित दो अन्य व्यक्तियों के साथ होल में गिर गए. इनके गिरने का कारण जमीन का धसना बताया जा रहा है.
#UPDATE Maharashtra: Three out of the five people have been rescued, who were trapped in a hole in Dapodi area of Pune. https://t.co/TXKd50JdfN
— ANI (@ANI) December 1, 2019
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: धुले में ब्रिज से नीचे गिरी पिकअप वैन, 7 लोगों की मौत- 20 घायल
फिलहाल पांच में से तीन व्यक्तियों को बचा लिया गया है, वहीं अन्य दो व्यक्तियों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास जारी है. फायर ब्रिगेड के अन्य कर्मी जेसीबी (JCB) मशीनों से लगातार खुदाई कर रहे हैं.