महाराष्ट्र: वोट देकर लौट रहे है ग्रामीणों की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 3 की मौत और 9 घायल
हादसे का शिकार हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली (Photo Credits: ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में गुरुवार को एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पलट गया. इस हादसे में ट्रॉली में सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी लोगों को क्षतिग्रस्त ट्रॉली से बाहर निकाला.

जानकारी के मुताबिक यह हादसा गढ़चिरौली के शंकरपुर गांव के करीब हुआ. जहां एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पलट गया. हादसे के बाद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 9 लोग घायल हो गए. बताया जा अरह है कि ट्रैक्टर पर सवार सभी लोग वोट देकर अपने गांव लौट रहे थे.

गौरतलब हो कि आज सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से भीड़ गई. जोरदार टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायलों ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. मरने वालों में कार चालक भी शामिल है. वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल पर वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया.

कार में सवार लोग आगरा अंबेडकर विश्वविद्यालय में टीचर के पद के लिए इंटरव्यू देने आ रहे थे. पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृतकों की शिनाख्त हो सकी चुकी है. सभी जौनपुर के रहने वाले हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.