ऐश्वर्या राय पर मीम साझा कर बुरे फंसे विवेक ओबेरॉय, महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने भेजा नोटिस

महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की प्रमुख विजया रहाटकर की मानें तो आयोग ने विवेक ओबेरॉय के एक्जिट पोल को लेकर किए गए ट्वीट को संज्ञान में लिया है और इसके लिए उन्हे नोटिस जारी किया है.

विवेक ओबेरॉय और विजया रहाटकर (Photo Credits: Twitter)

Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल (Exit Polls) को लेकर ट्वीट करने के बाद बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय (Actor Vivek Oberoi)  की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. बता दें कि ट्विटर पर खुद को ट्रोल करने के साथ-साथ ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), सलमान खान (Salman Khan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को लेकर मीम शेयर करना अब विवेक ओबेरॉय के लिए भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. जी हां, भले ही विवेक ओबेरॉय ने इस मीम को मजाकिया तौर पर शेयर किया हो, लेकिन महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने इसे बेहद गंभीरता से लिया है.

महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (Maharashtra State Commission for Women) की प्रमुख विजया रहाटकर (Vijaya Rahatkar) की मानें तो आयोग ने विवेक ओबेरॉय के एक्जिट पोल को लेकर किए गए ट्वीट को संज्ञान में लिया है और इसके लिए उन्हें नोटिस जारी किया है.

मीम शेयर कर बुरे फंसे विवेक ओबेरॉय- 

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के एक्गिज पोल को लेकर विवेक ओबेरॉय ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि- हाहा... ये बहुत क्रिएटिव है. यहां कोई राजनीति नहीं... बस जिंदगी की बात है. दरअसल, विवेक ओबेरॉय ने जो मीम शेयर किया है उसमें सलमान खान, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और खुद विवेक ओबेरॉय नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: विवेक ओबेरॉय ने खुद के साथ सलमान खान और ऐश्वर्या राय का भी उड़ाया मजाक, लोकसभा एग्जिट पोल को लेकर किया ये ट्वीट

विवेक ओबेरॉय ने शेयर किया यह मीम- 

गौरतलब है कि 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे, जिसके बाद यह तय हो जाएगा कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा? हालांकि बात करें विवेक ओबेरॉय की फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की तो यह फिल्म अब 24 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है, जिसमें विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका में नजर आएंगे.

Share Now

\