Maharashtra Stamp Duty: घर खरीदने के लिए 31 दिसंबर तक ही मिल रहा है फायदा, 1 जनवरी से स्टाम्प ड्यूटी में हो रही है बढ़ोतरी
महाराष्ट्र सहित पुरे देश में कोरोना वायरस ने कोहराम मचाया था. हालांकि कोविड-19 का प्रकोप अब धीमा पड़ गया है. कोरोना संकटकाल में महाराष्ट्र सरकार ने स्टाम्प ड्यूटी को 5 फीसदी से घटा कर 2 प्रतिशत कर दिया था. ऐसे में अगर आप घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. दरअसल सूबे में स्टाम्प ड्यूटी में एक प्रतिशत का इजाफा करने का निर्णय सरकार ने लिया है.
मुंबई, 29 दिसंबर. महाराष्ट्र (Maharashtra) सहित पुरे देश में कोरोना वायरस ने कोहराम मचाया था. हालांकि कोविड-19 (COVID-19) का प्रकोप अब धीमा पड़ गया है. कोरोना संकटकाल में महाराष्ट्र सरकार ने स्टाम्प ड्यूटी (Maharashtra Stamp Duty) को 5 फीसदी से घटा कर 2 प्रतिशत कर दिया था. ऐसे में अगर आप घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. दरअसल सूबे में स्टाम्प ड्यूटी में एक प्रतिशत का इजाफा करने का निर्णय सरकार ने लिया है.
बता दें कि कोरोना संकट के चलते मुंबई में तीन फीसदी और राज्य के अन्य जगहों पर दो प्रतिशत की सहूलियत महाराष्ट्र सरकार ने दी थी. उद्धव सरकार के इस फैसले के बाद 31 दिसंबर 2020 तक घर खरीदने वाले इसका फायदा उठा सकते हैं. अगले साल यानि 1 जनवरी 2021 से एक प्रतिशत की बढ़ोतरी स्टाम्प ड्यूटी में होने जा रही है. ऐसे में घर खरीदने वाले 31 दिसंबर से पहले घर खरीद लें वरना उन्हें एक फीसदी अधिक स्टाम्प ड्यूटी अधिक देनी पड़ेगी. यह भी पढ़ें-Maharashtra Stamp Duty: महाराष्ट्र में घर खरीदना हुआ सस्ता, स्टाम्प ड्यूटी 5% से घटकर 2 फीसदी हुई
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में घर खरीदने वालों को उम्मीद थी कि सरकार स्टाम्प ड्यूटी की छुट को 31 मार्च तक बढ़ाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका है. दरअसल फ्लैट खरीदने के लिए स्टाम्प ड्यूटी में अगर राज्य सरकार छुट देती तो घरों की बिक्री में तेजी दिख सकती थी. इसके साथ ही खरीददारों को घर लेने में फायदा भी मिलता.