Amit Shah's Statement on Sharad-Uddhav: महाराष्ट्र के पुणे में भाजपा अधिवेशन को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को शरद पवार को 'भ्रष्टाचार का सरगना' और उद्धव ठाकरे को 'औरंगजेब फैन क्लब का नेता' बताया. अमति शाह के बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है. शाह के इस बयान का दोनों पार्टी के नेताओं ने गृह मंत्री को घेरते हुए पलटवार किया है.
शाह के बयान पर सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने कहा, "शरद पवार के बारे में बात किए बिना कोई हेडलाइन नहीं बनती. मैं अमित शाह को याद दिलाना चाहूंगी कि पवार साहब को उनकी ही सरकार ने पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया है. भ्रष्टाचारी नेता आज अमित शाह की बीजेपी के प्रदेश मंत्री या पदाधिकारी हैं. आज के मंच पर हमारे साथ काम कर चुके अशोक चव्हाण, शाह के पीछे बैठे दिखे. जिनपर बीजेपी ने भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए हैं. यह भी पढ़े: Amit Shah on Sharad-Uddhav: अमित शाह का बड़ा हमला, कहा- उद्धव ठाकरे है औरंगजेब फैन क्लब के नेता, शरद पवार को बताया भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा सरगना- VIDEO
देखें वीडियो:
वहीं अमित शाह के बयान पर शिवसेना (UBR) के प्रवक्ता आनंद दुबे (Anand Dubey) ने कहा, "महाराष्ट्र ना 400 साल पहले आदिल शाह के सामने झुका था और ना ही अब अमित शाह के सामने झुकेगा. सारे षड्यंत्र करने के बाद भी उद्धव ठाकरे का सामना लोकसभा में ये लोग नहीं कर पाए इसलिए अब हमको बदनाम करना चाहते हैं.
देखें वीडियो:
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: On Union Minister Amit Shah's remarks about Uddhav Thackeray and Sharad Pawar, Shiv Sena (UBT) leader Anand Dubey says, "Maharashtra did not bow down in front of Adil Shah 400 years ago and it will not bow down today in front of Amit Shah. Even after… pic.twitter.com/Un6Zmnx22x
— ANI (@ANI) July 21, 2024
दरअसल अमति शाह ने उद्धव ठाकरे 'औरंगजेब फैन क्लब के नेता कहने के साथ ही शरद पवार को देश का 'भ्रष्टाचारियों के सरगना बताया. लेकिन अमति शाह अपने बयान को लेकर यही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि 'उद्धव ठाकरे पीएफआई का समर्थन करने वालों की गोद में बैठे हैं. आप उन लोगों के साथ बैठे हैं, जिन्होंने याकूब मेमन को रिहा करने की अपील की थी. उद्धव ठाकरे आप उन लोगों की गोद में बैठे हैं, जिन्होंने जाकिर नाइक को 'शांति का दूत' कहा था। क्या औरंगजेब फैन क्लब देश को सुरक्षित कर सकता है? केवल भारतीय जनता पार्टी ही देश और महाराष्ट्र को सुरक्षित रख सकती है।'
अमित शाह ने कहा, अगर भारतीय राजनीति में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा 'सरगना' कोई है तो वह शरद पवार हैं। इस बारे में मेरे मन में कोई भ्रम नहीं है। मैं खुले तौर पर कह रहा हूं कि पवार ने देश में भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया।" उन्होंने पवार पर आरोप लगाया कि जब वह सत्ता में थे तो उन्होंने देश और महाराष्ट्र के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया। ऐसे लोगों की इस बार महाराष्ट्र की जनता विधानसभा चुनाव में सबक सिखाएगी और भाजपा नीत गठबंधन महाराष्ट्र में भारी जीत हासिल करेगी।
अमित शाह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा सत्ता में थी तो उसने मराठों को आरक्षण दिया था, लेकिन जब भी शरद पवार की सरकार सत्ता में आती है, तो मराठा कोटा गायब हो जाता है। मराठों के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए महायुति सरकार को सत्ता में आना चाहिए.