महाराष्ट्र के यवतमाल में दर्दनाक हादसा, वाहन पलटने से 7 की मौत 15 जख्मी
महाराष्ट्र के यवतमाल से एक बड़ी खबर है. जहां लोगों को भरकर जा रही एक वाहन का नियंत्रण खोने से चलते गाड़ी पलट गई. जिस हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है. वहीं 15 लोग घायल हुए है. जिनका पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मुंबई: महाराष्ट्र में सड़क हादसे का सिलसिला बदस्तूर जारी है. शनिवार को जहां शिरपुर के पास मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर टेंपो ट्रैवलर और ट्रक के बीच टक्कर होने से 25 लोग घायल हो गए थे. वहीं शनिवार को महाराष्ट्र के यवतमाल (Yavatmal) में लोगों को लेकर जा रही एक वाहन का नियंत्रण खोने से चलते गाड़ी पलट गई. जिस हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है. वहीं 15 लोग घायल हुए है. जिनका पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
खबरों के अनुसार यह हादसा महाराष्ट्र के यवतमाल में हुआ है. लोगों को लेकर जारी रही वाहन का सड़क पर टर्न लेते समय नियंत्रण बिगड़ने के चतले वह पलट गई. जिसके बाद बस में चीख पुकार शुरू हो गई. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस अनन-फानन में घटना स्थल पहुंच गाड़ी में फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर अस्पताल के डॉक्टरों ने 7 लोगों को मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में बड़ा सड़क हादसा: धुले में बस और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर, 15 की मौत- 35 घायल
फिलहाल गाड़ी में बारे में यह मालूम नहीं पड़ पाया है कि गाड़ी लोगों लेकर कहा जा रही थी. वहीं इस घटना के बाद पुलिस मृतक परिवार वालों को इस घटना के बारे में सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भजे दिया है .