महाराष्ट्र में कोरोना का कहर: 24 घंटे में आए 8,139 ने केस, 223 लोगों की हुई मौत, राज्य में संक्रमित मरीजो की संख्या 2,46,600 हुई
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी रफ्तार से बढ़ रहा है. राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ो पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में शनिवार को 8,139 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं. जबकि कोरोना वायरस को मात देकर 4,360 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं एक दिन के भीतर 223 लोगों के मौत की रिपोर्ट सामने आई है. वहीं राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 2,46,600 हो गई है. जिसमें 99,202 सक्रिय मामले,1,36,985डिस्चार्ज और 10,116 मौतें शामिल हैं. वहीं अगर बात मुंबई की करें तो कोरोना वायरस से संक्रमित 1,308 नए केस सामने आए हैं, जबकि 1,497 ऐसे लोग हैं जो कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौट गए.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी रफ्तार से बढ़ रहा है. राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ो पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में शनिवार को 8,139 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं. जबकि कोरोना वायरस को मात देकर 4,360 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं एक दिन के भीतर 223 लोगों के मौत की रिपोर्ट सामने आई है. वहीं राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 2,46,600 हो गई है. जिसमें 99,202 सक्रिय मामले,1,36,985डिस्चार्ज और 10,116 मौतें शामिल हैं. वहीं अगर बात मुंबई की करें तो कोरोना वायरस से संक्रमित 1,308 नए केस सामने आए हैं, जबकि 1,497 ऐसे लोग हैं जो कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौट गए.
पूरे मुंबई शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजो कि संख्या 91,457 है. जिसमें 63,431 रिकवर हो चुके हैं, वहीं एक्टिव केस की संख्या 22,779 है. जबकि 5,241 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मुंबई के धारावी इलाके में 11 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कुल मामलों की संख्या अब 2370 हो गई है, जिसमें 122 सक्रिय मामले और 2002 डिस्चार्ज हो चुके मामले शामिल हैं.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के पनवेल, ठाणे, कल्याण, डोंबिवली और मीरा भयंदर नगर निगमों में तथा मुंबई महानगर क्षेत्र के सभी हिस्सों एवं पुणे में या तो लॉकडाउन लगाया जा रहा है या अलग-अलग अवधियों के लिए उसे बढ़ाया जा रहा है.