Mumbai Rain Update: केरल के बाद मुंबई में समय से पहले बारिश के दस्तक देने से बीती रात से ही शहर में भारी बारिश जारी है. भारी बारिश के चलते मुंबई के कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बारिश के बीच सोमवार को दोपहर 2 बजे बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के आपदा प्रबंधन विभाग का दौरा और स्थिति की समीक्षा किया. जिसके बाद मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा, कि "हमारा लक्ष्य है कि कोई हताहत न हो. ऐसे में सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है और पूरी तत्परता से काम कर रही हैं.
BMC, सेना और नौसेना अलर्ट पर
डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने बताया कि बीएमसी, सेना और नौसेना सहित सभी संबंधित विभाग आपदा प्रबंधन के लिए समन्वय के साथ काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री और आपदा प्रबंधन मंत्री स्थिति की लगातार समीक्षा कर रहे हैं ताकि राहत और बचाव कार्य समय पर प्रभावी ढंग से किए जा सकें. यह भी पढ़े: Mumbai Rain Update: मुंबई में आज भारी बारिश की चेतावनी! IMD ने जारी किया रेड और ऑरेंज अलर्ट, जानें मौसम का ताजा अपडेट
BMC, सेना और नौसेना अलर्ट पर
#WATCH | Mumbai| Regarding heavy rains in Mumbai, Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde says, "All agencies, including BMC, Army, and Navy, are on alert to work in coordination. The CM and the Disaster Management Minister are reviewing the situation. It is the government's duty to… pic.twitter.com/I6HVxZUX2r
— ANI (@ANI) May 26, 2025
मुंबई के निचले इलाकों में पानी भरा
मुंबई में जारी भारी के चलते हिंदमाता, सायन, बांद्रा और अंधेरी सहित कई निचले इलाकों में जलभराव के कारण ट्रैफिक बाधित हुआ है. इसी के चलते मुंबई में 'रेड' अलर्ट जारी किया गया है.
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे केवल अत्यंत आवश्यक कार्यों के लिए ही घर से बाहर निकलें और बारिश के दौरान सतर्क रहें.
आदित्य ठाकरे ने सरकार को घेरा
मुंबई में भारी बारिश के बीच वर्ली के आक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन में पानी भर गया है. जिससे मेट्रो की सेवा प्रभावित हुई हैं. मेट्रो की सेवा प्रभावित होने पर शिवसेना (UBटी) नेता आदित्य ठाकरे वर्ली मेट्रो स्टेशन पहुंचकर मीडिया से बातचीत में बोले कि, "इस स्टेशन का नाम 'आक्वा लाइन' क्यों है, आज पता चल गया. हल्की बारिश में मेट्रो पूरी तरह बंद हो गई. यह दर्शाता है कि यहां भ्रष्टाचार हुआ है, जो जनता के सामने आना चाहिए." आदित्य ठाकरे ने सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं.













QuickLY