Maharashtra Fire: पुणे में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 12 कर्मचारियों की झुलसने से मौत, अभी भी 5 लापता

महाराष्ट्र के पुणे की एक कंपनी में सोमवार को भीषण आग लग गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आग घोटवडे फाटा (Ghotawade Phata) में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में लगी है. आग की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गई है और करीब 10 लोग लापता बताये जा रहे है. सभी हताहत और लापता लोग कंपनी के कर्मचारी है. मौके पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है.

पुणे में कंपनी में लगी भीषण आग (Photo Credits: ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) की एक कंपनी में सोमवार को भीषण आग लग गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आग घोटवडे फाटा (Ghotawade Phata) में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में लगी है. आग की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई है और करीब 5 लोग लापता बताये जा रहे है. सभी हताहत और लापता लोग कंपनी के कर्मचारी है. मौके पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है. असम-मिजोरम सीमा पर दो मकानों में आग की घटना के बाद तनाव

दमकल विभाग ने बताया कि कंपनी के 37 कर्मचारियों में से अब तक बारह की मृत्यु हो गई है और 5 अभी लापता है. इस दौरान 20 कर्मचारियों को बचा लिया गया है. फिलाहल आग पर काबू पा लिया गया है. मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद है. जबकि लापता लोगों की तलाश की जा रही है. जबकि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुणे जिले के एक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित इस रासायनिक संयंत्र में भीषण आग लगने से करीब एक दर्जन लोग लापता हो गए. पीएमआरडीए (पुणे महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण) के अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एसवीएस एक्वा टेक्नोलॉजीज के संयंत्र में लगी आग पर काबू के लिए तत्काल कम से कम छह दमकल वाहन भेजे गए थे. पीएमआरडीए के मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र पोटफोडे ने कहा कि यह कंपनी विभिन्न प्रकार के रसायनों का उत्पादन और निर्यात करती है.

उल्लेखनीय है कि मुंबई के पश्चिमी उपनगर ओशिवारा में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में बीते शुक्रवार की सुबह भीषण आग लग गयी. हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. आग छह मंजिला आशियाना टावर के एक हिस्से में सुबह आठ बजे लगी थी और इसके प्रथम तल पर फैल गयी. एक स्थानीय पार्षद ने बताया कि एक बड़ा हादसा टल गया क्योंकि सीएनजी फिलिंग स्टेशन इमारत के पास में स्थित है.

Share Now

\