Maharashtra: अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपनी अयोध्या यात्रा को किया स्थागित

पिछले कुछ वक्त से खबर आ रही थी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे अयोध्या की यात्रा करेंगे. अब इस यात्रा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.

राज ठाकरे (Photo Credits: PTI)

मुंबई, 20 मई : पिछले कुछ वक्त से खबर आ रही थी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) अयोध्या की यात्रा करेंगे. अब इस यात्रा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. राज ठाकरे ने घोषणा की है कि उन्होंने 5 जून को अपनी अयोध्या यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है.

इस फैसले के बीच की वजह उत्तर प्रदेश और अन्य उत्तरी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं का विरोध है. वे 2008 में मनसे आंदोलन के दौरान उत्तर भारतीयों के साथ हुए व्यवहार के लिए राज ठाकरे से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | पटियाला की अदालत में समर्पण करेंगे सिद्धू, कुछ नेता और समर्थक उनके आवास पहुंचे

राज विरोधी प्रदर्शनों का नेतृत्व उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने किया था, जिन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर राज ठाकरे माफी नहीं मांगते तो उनके लाखों समर्थक 5 जून को अयोध्या में उनके प्रवेश को रोक देंगे.

Share Now

\