Maharashtra Politics: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला! राज्य के कई नेताओं की Y सुरक्षा घटाई, इनमें से अधिकतर शिंदे गुट से
Credit-(FB )

Maharashtra Politics: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच चल रही खींचतान में सोमवार को एक नया मोड़ आया। मुख्यमंत्री द्वारा नियंत्रित गृह विभाग ने शिंदे गुट के 20 से ज्यादा शिवसेना विधायकों की Y+ श्रेणी की सुरक्षा घटाकर अब उन्हें केवल एक कांस्टेबल द्वारा सुरक्षा प्रदान करने का फैसला लिया. हालांकि इसके साथ ही गृह विभाग ने इस दौरान बीजेपी और अजीत पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी के कुछ नेताओं की सुरक्षा भी हटा दी, लेकिन शिवसेना नेताओं की सुरक्षा में की गई कटौती की संख्या कहीं ज्यादा हैं.

हालांकि  उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ किया है कि दोनों नेताओं के बीच किसी भी तरह के खींचतान नहीं है. दोनों मिलकर साथ में काम कर रहे है और यह सरकार पांच साल तक चलेगी. यह भी पढ़े: Maharashtra Politics: संजय राउत का दावा, एकनाथ शिंदे को हटाकर अजित पवार को महाराष्ट्र का CM बनाया जा सकता है

 

खतरे को देखते हुए 2022 में बढ़ाई गई थी सुरक्षा

बताना चाहेंगे कि इससे पहले साल 2022 में एकनाथ शिंदे गुटे के खेमे में शामिल होने वाले कुछ बागी शिवसेना विधायकों को उनके लिए खतरे को देखते हुए बढ़ी हुई सुरक्षा की गई थी. लेकिन अब उन्हें किसी तरह का खतरा ना देखते हुए उनकी सुरक्षा में कम कर दी गई है.

सरकार के फैसले से शिंदे गुट के नेता नाराज

सरकार के इस फैसले से शिंदे गुट के नेता काफी नाराज हैं. मीडिया के हवाले से खबर है कि एकनाथ शिंदे आज शाम बीएमसी चुनाव को लेकर मुंबई में एक बैठक करने जा रहे हैं. जिस बैठक में  यह मुद्दा उठने वाला है.