Maharashtra Political Crisis: शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे और अन्य बागी विधायक गुवाहाटी के होटल से रवाना हुए
एकनाथ शिंदे (Photo Credit : Twitter)

असम: शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे और अन्य बागी विधायक गुवाहाटी के होटल से रवाना हो गए हैं. एएनआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि शिवसेना के बागी नेताओं की गाड़ियां रवाना होती दिखाई दे रहीं हैं. उनमें नेता भी बैठे दिखाई दे रहे हैं. होटल के बाहर पत्रकारों का हुजूम भी देखा जा सकता है. बता दें कि महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने सोमवार को दावा किया कि बागी खेमे में शामिल हुए शिवसेना के 15 से 20 विधायक उनके संपर्क में हैं और पार्टी से उन्हें गुवाहाटी से मुंबई वापस लाने का आग्रह किया है. ये बागी विधायक कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे के साथ एक होटल में ठहरे हुए हैं और उनकी इस बगावत के चलते महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

देखें वीडियो: