Maharashtra Political Crisis: संकट में उद्धव सरकार, देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मुलाकात कर फ्लोर टेस्ट की मांग की

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट में बड़ा नाटकीय मोड़ आ गया है. देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे है. मुलाकात के दौरान फडणवीस ने राज्यपाल से फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग की है.

Maharashtra Political Crisis: संकट में उद्धव सरकार, देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मुलाकात कर फ्लोर टेस्ट की मांग की
देवेंद्र फडणवीस (Photo Credits: ANI)

Maharashtra Politcal Crisis: महाराष्ट्र में पिछले एक हफ्ते से जारी सियासी उठक-पठक के बीच उद्धव सरकार के लिए संकट गहरा गया है. बीजेपी नेता व राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मंगलवार को राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी (Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात कर सरकार से फ्लोर टेस्ट (Floor Test) करवाने की मांग की है. राज्यपाल से मुलाकात के बाद फडणवीस ने कहा कि राज्यपाल हमने एक पत्र दिया है. जिसमें  बताया गया है कि राज्य में जो परिस्थिति दिखाई पड़ती है. इसमें शिवसेना के 39 विधायक बाहर हैं और लगातार कह रहे हैं कि हम कांग्रेस, एनसीपी की सरकार में नहीं रहना चाहते

फडणवीस ने राज्यपाल से कहा,  इसका मतलब ये 39 विधायक सरकार के साथ नहीं हैं या महा विकास अघाडी को समर्थन नहीं देना चाहते. राज्यपाल जी को हमने कहा है चूंकि सरकार अल्पमत में दिखाई पड़ती है इसलिए तुरंत सरकार को निर्देश दिया जाए कि मुख्यमंत्री फ्लोर टेस्ट करें और अपना बहुमत सिद्ध करें. यह भी पढ़े: Maharashtra: एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के 50 विधायकों के समर्थन का किया दावा, कहा- जल्द ही मुंबई लौटूंगा

फडणवीस ने फ्लोर टेस्ट की मांग की:

राज्यपाल से मुलाकात करने से पहले देवेंद्र फडणवीस सुबह दिल्ली पहुंचे. दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. फडणवीस ने नड्डा को शिवसेना में हुई बगावत, एकनाथ शिंदे के साथ विधायकों की संख्या और महाराष्ट्र के जमीनी राजनीतिक हालात और भविष्य की संभावनाओं को लेकर जानकारी दी. दोनों नेताओं के बीच, महाराष्ट्र के सियासी संकट को लेकर कानूनी और संवैधानिक पहलुओं पर भी चर्चा हुई

बता दें कि, सोमवार को मुंबई में महाराष्ट्र भाजपा कोर कमेटी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में राज्य की स्थिति को लेकर विस्तार से चर्चा हुई थी. इस बैठक के अगले दिन, मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस जेपी नड्डा और अमित शाह से दिल्ली मिलने पहुंचे.


संबंधित खबरें

Honeymoon Murder Case: न किसी से बात, न परिवार से मुलाकात; जेल में बंद सोनम रघुवंशी कैसे बिता रही है अपना समय

Kal Ka Mausam, 23 July 2025: दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार, गुजरात तक बारिश; जानें कल आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

Ladki Bahin Yojana: लाडकी बहनों के अकाउंट में अब तक नहीं आई जुलाई महीने की रकम, महिलाओं के खातों में इस दिन आ सकता है पैसा

School Assembly News Headlines for 23 July 2025: स्कूल असेंबली के लिए 23 जुलाई 2025 की हेडलाइंस, देश और दुनिया सहित खेल जगत के अपडेट्स

\