महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना के 79 नए केस आए सामने, 1,140 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित- अबतक 10 की मौत

महाराष्ट्र में अब तक कुल 1,140 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और दस की मौत हुई है. 268 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं और 862 का इलाज चल रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे ज्यादा प्रभावित है. महाराष्ट्र में कोरोना से लड़ रहे वॉरियर्स भी इस वायरस की चपेट में तेजी से आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) के 79 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. महाराष्ट्र में अब तक कुल 1,140 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और दस की मौत हुई है. 268 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं और 862 का इलाज चल रहा है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या 29100 पर पहुंच गई है.

इससे पहले आज, एक सहायक पुलिस इंस्पेक्टर ने COVID-19 संक्रमण के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, धारावी के शाहू नगर पुलिस स्टेशन से जुड़ा 33 वर्षीय अधिकारी अपने घर पर बेहोश पाए गए थे. पुलिस ने बताया कि उन्हें सायन के लोकमान्य तिलक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. यह भी पढ़ें- Coronavirus in India: देश में संक्रमण के आंकड़े 86 हजार के करीब, 2,752 लोगों की जा चुकी है जान, 24 घंटे में 3,970 नए केस आए सामने.

अब तक 1,140 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए-

शुक्रवार को, महाराष्ट्र पुलिस ने बताया था कि पूरे राज्य में अब तक कुल 1,061 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 21,467 सक्रिय मामले हैं और 1,068 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को 1,576 नए मामले दर्ज किए गए और 49 लोगों की मौत हो गई.

महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु से सबसे अधिक 10,108  मामले सामने आए हैं. गुजरात में कोरोना के 9,931 मामले हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 85,940 हो गई है. जिनमें से 53,035 लोग अभी भी इस महामारी से ग्रस्त हैं. जबकि 30,152 लोग उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं.

Share Now

\