मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की चपेट में हर दिन सैकड़ों पुलिसकर्मी आ रहे है. अधिकारिक बयान के अनुसार, राज्यभर में कोविड-19 संक्रमण के चलते अब तक 265 पुलिसकर्मियों (Police) की जान गई है, सिर्फ अकेले मुंबई (Mumbai) में सबसे अधिक 126 मौतें कोरोना संक्रमण की वजह से हुईं. फ़िलहाल महाराष्ट्र पुलिस के 2,145 संक्रमित जवानो का इलाज चल रहा है. मुंबई में कोविड-19 के मामले कम हो रहे हैं : महापौर
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में 24 घंटे में कम से कम 370 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले है. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि संक्रमितों में 60 अधिकारी और 310 कांस्टेबल शामिल हैं. महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक महाराष्ट्र पुलिस के कुल 48 से अधिक जवान संक्रमित हुए हैं. जिसमें 6 हजार से ज्यादा अधिकारी है.
Maharashtra Police says 265 of its personnel lost their lives to COVID-19 so far, with the highest number of deaths being in Mumbai Police at 126
There are 2,145 active cases of COVID-19 in the State Police
— ANI (@ANI) January 13, 2022
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 46,723 नए मामले सामने आए, जो एक दिन पहले के मामलों से 12,299 अधिक हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महामारी से 32 और मरीजों की मौत भी हुई है. बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण के नए मामलों में ओमीक्रोन के 86 मामले हैं. राज्य में अभी कोविड-19 के 2,40,122 मरीज उपचाराधीन हैं. महाराष्ट्र में अब तक ओमीक्रोन संक्रमण के 1,367 मामले सामने आ चुके हैं.
एहतियात के तौर पर राज्यभर में पुलिस कर्मियों की कोरोना जांच हो रही है. हालांकि नए संक्रमित पुलिसकर्मी होम क्वारंटाइन में ठीक हो रहे हैं. पुलिस विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए सभी सावधानी बरत रहा है कि वायरस अधिक न फैले.