Maharashtra Police Bharti: पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, 15000 से ज्यादा पदों पर भर्ती का जीआर जारी
Maharashtra Police Bharti

महाराष्ट्र में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह बेहद बड़ी खुशखबरी है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में 12 अगस्त को हुई कैबिनेट बैठक में पुलिस विभाग में बंपर भर्ती का निर्णय लिया गया है. इस फैसले के तहत राज्य में कुल 15,631 पुलिस पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए गृह विभाग (Home Department) की ओर से आधिकारिक सरकारी निर्णय (Government Resolution) भी जारी कर दिया गया है.

सरकारी निर्णय में क्या कहा गया है?

गृह विभाग के आदेश के अनुसार महाराष्ट्र राज्य पुलिस बल में पुलिस कांस्टेबल कैडर (Police Constable Cadre) और जेल विभाग में जेल कांस्टेबल कैडर (Prison Constable Cadre) के कुल 15,631 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसमें वह पद शामिल हैं, जो 1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 के बीच खाली हुए थे, साथ ही वह पद भी शामिल हैं जो 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 के बीच रिक्त होंगे. इन सभी रिक्तियों को इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए पूरा किया जाएगा.

पदों का विवरण

इस भर्ती में पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) के 12,399 पद, पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर (Police Constable Driver) के 234 पद, बैंड्समैन (Bandsman) के 25 पद, आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल (Armed Police Constable) के 2,393 पद और जेल कांस्टेबल (Prison Constable) के 580 पद शामिल हैं.

चयन प्रक्रिया

सरकारी आदेश के मुताबिक इस भर्ती को यूनिट स्तर (Unit Level) पर कराया जाएगा, यानी भर्ती अलग-अलग जिलों और पुलिस यूनिट्स के हिसाब से होगी. इसके लिए ओएमआर (OMR) आधारित लिखित परीक्षा ली जाएगी. साथ ही, 2022 और 2023 में आयु सीमा पार कर चुके उम्मीदवारों को एक बार विशेष छूट दी गई है. यह फैसला उन युवाओं के लिए बड़ी राहत है, जो उम्र सीमा पार करने के बावजूद पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे थे.

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क पहले की तरह ही रखा गया है. सामान्य वर्ग (Open Category) के उम्मीदवारों को 450 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि पिछड़ा वर्ग (Backward Category) के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 350 रुपये तय किया गया है.

लाखों युवाओं को मिला बड़ा मौका

महाराष्ट्र में पुलिस भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है. राज्य सरकार ने 15,631 पदों पर पुलिस कांस्टेबल भर्ती को मंजूरी देकर बड़ी राहत दी है. गृह विभाग की ओर से जारी सरकारी निर्णय के बाद अब भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. अगर आप भी पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, तो यह सुनहरा मौका बिल्कुल न जाने दें. राज्य सरकार जल्द ही डिटेल्ड नोटिफिकेशन और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी जारी करने वाली है.