मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले भारत में तेजी के साथ बढ़ते ही जा रहे है. देश में अब तक कोविड-19 के मामले 37 हजार पार कर चुका है. ऐसे में कोरोना वायरस के मामलों को रुकते ना देख मोदी सरकार ने 3 मई को खत्म होने वाले लाऊडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. ताकि इस महामारी पर रोक लगाया जा सके. इस लॉकडाउन के दौरान भारत सरकार की तरफ से ररेड ज़ोन छोड़ बाकी अन्य इलाकों में कुछ हद तक राहत दी गई है. लेकिन रेड जोन इलाकों में सरकार पहले की तरफ ही पाबंदी रखा है. भारत सरकार के इस आदेशों के ही तरफ महाराष्ट्र सरकार ने रेड ज़ोन को लेकर शनिवार की रात नई गाइड लाइन जारी किया है.
सरकार की तरफ से जारी नए गाइड लाइन के अनुसार रेड ज़ोन इलाके जैसे मुंबई, पुणे, मालेगांव और पिंपरी चिंचवड़ ये चार जिले जो कोरोना वायरस को लेकर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं और सरकार की तरफ से रेड ज़ोन घोषित किया गया है. इन इलाकों में 3 मई के बाद पहले के ही तरह लॉकडाउन को लेकर ऑफिस, स्टोर्स, शराब की दुकानें बंद रहेंगी. वहीं राज्य के अन्य जिलों में 33 फीसदी लोगों के साथ प्राइवेट ऑफिस खोलने को लेकर इजाजत मिली है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र लॉकडाउन: कोरोना मरीजों की संख्या के आधार पर राज्य को रेड, ऑरेंज, ग्रीन जोन में बांटा गया- यहां देखें पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र सरकार का ट्वीट:
Extension of Lockdown and Revised Guidelines on the measures to be taken for containment of COVID-19 in the State. pic.twitter.com/1gy8TumUuL
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) May 2, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस से अन्य राज्यों की अपेक्षा महाराष्ट्र सबसे ज्यादा परेशान हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12 हजार के के पार पहुंच गई है. वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 521 हो गई है. संक्रमित और मरने वाले लोगों में सबसे ज्यादा मुंबई, पुणे, मालेगांव और पिंपरी चिंचवड़ से हैं. जिन इलाकों को सरकार की तरफ से रेड जोन घोषित किया गया है.