मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं के बीच सोमवार को नासिक में झड़प हो गई, जिससे स्थानीय पुलिस को उन्हें अलग व तितर-बितर करने के लिए बल का इस्तेमाल करना पड़ा. यह घटना तब हुई, जब बड़ी संख्या में राकांपा के कार्यकर्ता एबीवीपी की नासिक (Nashik) शाखा के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे. राकांपा कार्यकर्ता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रविवार को हुई हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.
एबीवीपी, भाजपा की विद्यार्थी शाखा है. राकांपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा व पार्टी झंडा लिया हुआ था. वे जोरदार नारेबाजी कर भाजपा व एबीवीपी को निशाने पर ले रहे थे और उन्हें जेएनयू परिसर की गुंडागर्दी के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे थे, जिसमें करीब 35 छात्र व प्रोफेसर घायल हुए हैं. नारेबाजी कर जवाब देते हुए एबीवीपी और राकांपा कार्यकर्ता जल्द ही एक दूसरे से धक्का-मुक्की करने लगे और हाथापाई करने लगे. यह भी पढ़े: JNU हिंसा में मामला FIR दर्ज, दिल्ली पुलिस बोली- उपद्रियों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन जबरदस्ती कैंपस में घुसे
जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए. घटना स्थल पर मौजूद पुलिस ने तत्काल मामले में दखल दिया और उन्हें बलपूर्वक अलग किया और कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. उधर, मुंबई में राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष महबूब शेख के नेतृत्व में संगठन कार्यकर्ताओं ने नारीमन प्वाइंट स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रतिस को उन्हें अलग व तितर-बितर करने के लिए बल का इस्तेमाल करना पड़ा.