Mumbai Shocker: मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक बार फिर एक पार्टी की कार्यकर्ता की हत्या की गई है. ये हत्या मालाड में हुई. मृतक शख्स महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का कार्यकर्ता था.
जानकारी के मुताबिक़ मुंबई के मालाड के दिंडोशी में मनसे के कार्यकर्ता की हत्या की गई. मृतक का नाम आकाश माईन था. ऐसा बताया जा रहा है की रिक्शा चालक और स्थानीय फेरीवालों की ओर से ये हत्या की गई है. ये भी पढ़े:Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और आरोपी का नाम आया समाने, नाम है मोहम्मद जीशान अख्तर
जानकारी के मुताबिक़ दशहरे के अवसर पर शाम के समय माईन नई गाड़ी खरीदने के लिए मालाड स्टेशन गए हुए थे. इस दौरान मालाड ईस्ट में रिक्शा चालक ने कट मारने की वजह से दोनों के बीच काफी बहस हुई. इस दौरान रिक्शा चालक के फेरीवाले दोस्त भी जमा हो गए और इन सभी ने मिलकर मनसे कार्यकर्ता पर हमला कर दिया.
रिक्शा चालकों और फेरीवालों के इस हमले में आकाश काफी जख्मी हो गया. उसे पास के ट्रामा केयर सेंटर में एडमिट करवाया गया. लेकिन रात में आकाश की मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
मनसे कार्यकर्ताओं ने मांग की है की ,' जिस तरह से बाबा सिद्दीकी की हत्या में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, वैसी ही तत्परता इस मामले में भी दिखानी चाहिए और आरोपियों को पकड़ा चाहिए.