Maharashtra: नवी मुंबई में सर्जिकल दस्‍तानों को धोकर फिर से बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़

महाराष्‍ट्र के नवी मुंबई में क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है, जो कि उपयोग किए गए सर्जिकल दस्‍तानों (Surgical Hand Gloves) को साफ करके फिर से बेच रहा था. आरोपियों ने अपनी इस घिनौनी करतूत से ना जाने अब तक कितने कोरोना वारियर्स की जान के साथ खिलवाड़ किया गया होगा.

सर्जिकल ग्लव्स को धोकर बेचने वाला गिरोह (Photo Credits: ANI)

मुंबई: महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के नवी मुंबई (Navi Mumbai) में क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है, जो कि उपयोग किए गए सर्जिकल दस्‍तानों (Surgical Hand Gloves) को साफ करके फिर से बेच रहा था. आरोपियों ने अपनी इस घिनौनी करतूत से ना जाने अब तक कितने कोरोना वारियर्स की जान के साथ खिलवाड़ किया गया होगा. फिलहाल क्राइम ब्रांच ने मौके से तीन टन उपयोग किए गए दस्ताने जब्त किए है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक खुफिया जानकारी के आधार पर नवी मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने पावने एमआईडीसी (Pawne MIDC) क्षेत्र के एक गोदाम में छापेमारी की. कई आरोपियों को रंगे हाथ तीन टन उपयोग हो चुके दस्तानो के साथ पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि यह गिरोह दस्‍तानों को वॉशिंग मशीन में केमिकल से धोने के बाद सुखाकर फिर से पैक कर बाजार में बेच देता था. 107-Year-Old Recovers From COVID-19: महाराष्ट्र में 107 साल की महिला ने दी कोरोना वायरस को शिकस्त

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोदाम से लगभग छह लाख मूल्य के दस्‍ताने जब्त किए गए है. हालांकि नवी मुंबई क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल इस गिरोह के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है. गिरोह के पास इतनी बड़ी मात्रा में घटिया दस्‍तानों को देखकर पुलिस को आशंका है कि कहीं इस गुनाह में कोई अस्‍पताल या फिर मेडिकल संस्‍थान भी शामिल तो नहीं है. आने वाले समय में पुलिस इस मामले में और लोगों को गिरफ्तार कर सकती है.

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के सर्वाधिक 14,492 नए मामले सामने आए. इसके साथ राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,43,289 हो गई है. जबकि संक्रमण के चलते 326 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 21,359 हो गई है. राहत की बात यह है कि एक दिन में 12,243 मरीज स्वस्थ भी हुए है. वहीं कुल 4,59,124 कोविड-19 पीड़ित ठीक होने के बाद घर लौट चुके है.

Share Now

संबंधित खबरें

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

BMC Election 2026: मुंबई के मेयर का चुनाव कैसे होता है? नामांकन से लेकर वोटिंग और कार्यकाल तक, जानें चयन की पूरी प्रक्रिया

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Streaming: दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\