महाराष्ट्र के नांदेड़ में साधु की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार, घटना पर VHP ने जताया कड़ा विरोध

नांदेड़ में साधु हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार है. पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ आपराधिक रिकार्ड है. वह दस साल पहले के एक हत्या मामले में सह आरोपी रहा है. वहीं हाल के दिनों में उसके खिलाफ एक छेड़खानी का मामले दर्ज किया गया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

मुंबई: महाराष्ट्र के पालघर (Palghar) में दो साधुओं की हत्या के बाद नांदेड़ (Nanded) में एक साधु की हत्या हुई है. हालांकि यह हत्या लूटपाट के इरादे से करने को लेकर कही जा रही है. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज मामले की जांच पड़ताल कर रही थी. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके बारे में पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ आपराधिक रिकार्ड है. वह दस साल पहले के  एक हत्या मामले में सह आरोपी रहा है. वहीं हाल के दिनों में उसके खिलाफ एक छेड़खानी का मामले दर्ज किया गया है.

नांदेड़ जिले के पुलिस अधीक्षक विजयकुमार मागर के अनुसार, शनिवार देर रात कम से कम दो अज्ञात लोगों ने आश्रम में घुसकर शिवाचार्य निर्वाणरुद्र पशुपतिनाथ महाराज की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया, जिससे उन्हें दिखना बंद हो गया. जिसके बाद आपराधियों ने उनके  बेडरूम से उनकी कार की चाबियों के अलावा 69,000 रुपये, उनका लैपटॉप और लगभग 1.50 लाख रुपये की कीमत के अन्य सामान लूट लिए. उन्होंने इसका जब विरोध किया तो बदमाशों ने उनकी हत्या करके वहां से फरार हो गए. यह भी पढ़े: पालघर भीड़ हत्या मामले में विहिप ने केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग की

घटना पर VHP  का विरोध:

अभी पिछले महीने  महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. वही अब नांदेड़ में भी एक साधु की हत्या के बाद विश्व हिंदू परिषद  ने राज्य में होने वाले  साधुओं की हत्या पर कड़ा विरोध जताया है. वीएचपी की तरफ से कहा गया कि अगर पालघर में साधुओं के हत्यारों के साथ नरमी नहीं बरती जाती तो शायद नांदेड़ की इस वारदात को रोका जा सकता था. वही इस मामले में वीएचपी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रर्वाई करने की मांगा की है.

 

Share Now

\