Coronavirus: मुंबई में आज कोविड-19 के 1,365 नए मामले आए सामने, 58 की मौत
देश में कोरोना वायरस के दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. बात करें देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बारे में तो यहां गुरूवार यानि आज कोविड-19 के 1 हजार 3 सौ 65 नए मामले सामने आए हैं और 58 लोगों की मौत हुई है.
मुंबई: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. बात करें देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) के बारे में तो यहां गुरूवार यानि आज कोविड-19 के 1 हजार 3 सौ 65 नए मामले सामने आए हैं और 58 लोगों की मौत हुई है. इन नए मामलों के साथ ही मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या अब 70 हजार 9 सौ 90 हो गई है, वहीं इस खतरनाक वायरस के चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हजार 60 हो गई है.
वहीं बात करें महाराष्ट्र (Maharashtra) के बारे में तो राज्य में आज कोविड-19 के कुल 4 हजार 8 सौ 41 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 1 लाख 47 हजार 7 सौ 41 हो गए हैं. वहीं मृतक की संख्या बढ़कर 6 हजार 9 सौ 31 हो गई है. यह जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि राज्य में 192 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक की संख्या बढ़कर 6 हजार 9 सौ 31 हो गई है.
अधिकारी ने कहा कि इन 192 मौतों में से 109 मरीजों की मौत पिछले 48 घंटे में हुई जबकि बाकी 83 मौतें पूर्व में हुई थीं लेकिन उन्हें कोविड-19 से होने के तौर पर सूचीबद्ध नहीं किया गया था. अधिकारी ने बताया कि इन मौतों को गुरूवार को मृतक संख्या में जोड़ा गया.
अधिकारी ने बताया कि साथ ही 3 हजार 6 सौ 61 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 77 हजार 4 सौ 53 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या अब 63 हजार 3 सौ 42 है जिनका अभी इलाज चल रहा है.