Mumbai: कल्याण रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से युवक को उतरा पड़ा महंगा, देखें कैसे पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ से बचाई जान
आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित कल्याण रेलवे स्टेशन पर बीते शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. दरअसल चलती ट्रेन से युवक को उतरना काफी भारी पड़ा और वह ट्रैक पर ही फिसलकर गिर गया, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के तुरंत एक्शन की वजह से युवक को बचा लिया गया. इस घटना की एक वीडियो ANI न्यूज एजेंसी द्वारा शेयर की गई है.
मुंबई, 30 जनवरी: आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) स्थित कल्याण रेलवे स्टेशन (Kalyan Railway Station) पर बीते शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. दरअसल चलती ट्रेन से युवक को उतरना काफी भारी पड़ा और वह ट्रैक पर ही फिसलकर गिर गया, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के तुरंत एक्शन की वजह से युवक को बचा लिया गया. इस घटना की एक वीडियो ANI न्यूज एजेंसी द्वारा शेयर की गई है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक चलती ट्रेन से कुद जाता है लेकिन बैलेंस सही नहीं होने की वजह से वह रेलवे ट्रैक पर ही फिसलकर गिर जाता है. इस दौरान वहां गस्त लगा रहे दो पुलिसकर्मी दौड़कर पहुंचते हैं और अपनी सूझबूझ से युवक की जान बचाते हैं.
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब कल्याण रेलवे स्टेशन पर ऐसी दुर्घटना घटी है. इससे पहले भी यहां दिल दहला देनी वाली ऐसी घटनाएं सामने आई हैं. साल 2020 में ऐसे ही एक व्यक्ति की छोटी सी गलती की वजह से उसकी जान जाने से बाल-बाल बच गई थी.
इस घटना में रेल यात्री ट्रेन से उतरने की जल्दी में रेलवे ट्रैक पर ही फिसलकर गिर गया. इस दौरान वहां मौजूद आरपीएफ की सतर्कता और सूझबूझ के बदौलत युवक को बचाया गया. इस घटना में अगर आरपीएफ के जवान थोड़ी सी भी देरी करते तो व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हो सकता था.
रेलवे ने इस घटना का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'कृपया चलती ट्रेन से उतरने चढ़ने का प्रयास नहीं करें यह जानलेवा हो सकता है.