Mumbai 8 Stations New Name: मुंबई सेंट्रल सहित बदल जाएंगे आर्थिक राजधानी के इन 8 रेलवे स्टेशनों के नाम, यहां देखें प्रस्तावित नए नामों की पूरी लिस्ट
देश की आर्थिक राजधानी में आने वाले दिनों में मुंबई सेंट्रल सहित शहर के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल जायेंगे. महाराष्ट्र में शिंदे सरकार ने राज्य को ब्रिटिश काल के रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने को लेकर कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.
Mumbai Stations New Name: देश की आर्थिक राजधानी में आने वाले दिनों में मुंबई सेंट्रल सहित शहर के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल जायेंगे. महाराष्ट्र में शिंदे सरकार ने ब्रिटिश काल के रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने को लेकर कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इन प्रस्तावित स्टेशनों के नाम बदलने को लेकर को केंद्र सरकार की तरफ से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद इनके नाम बदल जाएंगे.
इन स्टेशनों के नाम बदलने को लेकर शिंदे गुट के शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने ब्रिटिश काल के नामों को बदलने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि इसके पहले विक्टोरिया टर्मिनस को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, ओशिवारा स्टेशन को राम मंदिर और एलफिंस्टन रोड को प्रभादेवी किया जा चुका है. यह भी पढ़े: अगला स्टेशन अब ‘एलफिंस्टन’ नहीं ‘प्रभादेवी’ होगा, वेस्टर्न रेलवे ने बदला नाम
प्रस्तावित नए नाम:
- करी रोड- लालबाग
- सैंडहर्स्ट रोड-डोंगरी
- कॉटन ग्रीन- कालाचौकी
- डॉकयार्ड रोड-मझगांव
- किंग्स सर्कल-तीर्थंकर पार्श्वनाथ
- मरीन लाइन्स-मुंबा देवी
- चर्नी रोड-गिरगांव
- मुंबई सेंट्रल -नाना जगन्नाथ शंकरशेठ
बता दें कि राज्य सरकार पहले ही मुंबई सेंट्रल स्टेशन का नाम बदलकर नाना जगन्नाथ शंकरसेठ स्टेशन करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज चुकी है. हालांकि केंद्र सरकार से मंजूरी नहीं मिल सकी है.