अगला स्टेशन अब 'एलफिंस्टन’ नहीं 'प्रभादेवी' होगा, वेस्टर्न रेलवे ने बदला नाम
प्रभादेवी स्टेशन (Photo Credit: ANI)

मुंबई: पिछले साल मुंबई के जिस एलफिंस्टन रोड स्टेशन पर भगदड़ से कई लोगों की मौत हो गई थी अब वह प्रभादेवी के नाम से जाना जाएगा. रेलवे ने सभी जरुरी कार्रवाई पूरी करने के बाद 18 जुलाई की मध्यरात्रि से एलफिंस्टन का नया नाम लागू कर दिया है.

वेस्टर्न रेलवे की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है कि प्रभादेवी के लिए स्टेशन कोड पीबीएचडी होगा. यात्रियों की सहूलियत के लिए स्टेशन बोर्ड, संकेतकों और सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली में जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं.

बता दें कि काफी लंबे समय से एलफिंस्टन स्टेशन का नाम बदलने की मांग की जा रही थी. इस प्रस्ताव को सबसे पहले 1991 में तत्कालीन परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने रखा था. इसके बाद साल 2016 में सरकार ने इस प्रस्ताव को विधानसभा में मंजूरी दी.

मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों में फैले पूरे वेस्टर्न रेलवे, सेंट्रल रेलवे और हार्बर रेलवे के पूरे उपनगरीय नेटवर्क पर लगभग 135 स्टेशन हैं. वेस्टर्न लाइन पर यह अपने शुरुआती स्टेशन चर्चगेट से 123 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करती है, और सेंट्रल पर अपने शुरुआती स्टेशन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से विभिन्न दिशाओं में 70 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करती है.

बता दें की पिछले साल 29 सितंबर को वेस्टर्न रेलवे में एलफिंस्टन रोड स्टेशन पर सुबह करीब 10 बजे मची भगदड़ में आठ महिलाओं सहित 23 यात्रियों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए. यह घटना परेल-एलफिंस्टन स्टेशनों को जोड़ने वाले एक संकरे रेलवे फुटओवर ब्रिज पर अचानक भीड़ बढ़ने और दोनों स्टेशनों पर एक साथ चार ट्रेनें आने की वजह से भीड़ बढ़ने के कारण हुई.